Live
Search
Home > विदेश > पाकिस्तान में बैन ‘धुरंधर’, फिर भी अक्षय खन्ना के एंट्री सॉन्ग का बिलावल भुट्टो पर चढ़ा खुमार, की धमाकेदार एंट्री

पाकिस्तान में बैन ‘धुरंधर’, फिर भी अक्षय खन्ना के एंट्री सॉन्ग का बिलावल भुट्टो पर चढ़ा खुमार, की धमाकेदार एंट्री

पाकिस्तान में धुरंधर फिल्म बैन होने के बावजूद भी पाकिस्तानी यूथ फिल्म के वायरल गाने की दीवानी है. वहीं PPP के चीफ बिलावल भुट्टो ने भी फिल्म के वायरल गाने पर एंट्री मारी.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 18, 2025 21:47:55 IST

Dhurandhar Viral Song: भारतीय जासूसी पर आधारित एक्शन, थ्रिलर फिल्म धुरंधर पाकिस्तान में बैन है. इस्लामाबाद इस फिल्म को ‘एंटी पाकिस्तान’ बताकर कोर्ट कचहरी में घसीट रहा है. कराची में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के कार्यकर्ता ने फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर समेत अन्य लोगों पर केस कर दिया है और एफआईआर कराने की मांग की है. वहीं फिल्म का हिट सॉन्ग पाकिस्तान में भी FA9LA पार्टियों की जान बन गया है. पाकिस्तान से एक वीडियो वाायरल हो रही है, जिसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चीफ बिलावल भुट्टो स्टेज पर एंट्री मारते दिखे. इस दौरान बैकग्राउंड में ये गाना बज रहा था.

कार्यकर्ता कर रहे केस, चीफ ने उसी गाने पर ली एंट्री

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि एक तरफ बिलावल की ही PPP ने कराची कोर्ट में फिल्म पर याचिका दायर की है. इस याचिका में कहा गया कि फिल्म में दिवंगत बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों का इस्तेमाल हुआ है. इस पर याचिकाकर्ता ने कास्ट-क्रू के खिलाफ FIR कराने की मांग की. वहीं फिल्म के गाने पर पार्टी के चीफ बिलावल भुट्टो ने स्टेज पर एंट्री की. 

पाकिस्तान में बैन के बावजूद पाकिस्तानी यूथ हुई फैन

बता दें कि सॉन्ग FA9LA फिल्म के कुख्यात कैरेक्टर रहमान डकैत से जुड़ा है. रहमान डकैत का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना ने इस गाने के साथ एंट्री की. फिल्म में ल्यारी में गैंगवार दिखाया गया है. फिल्म का ये ट्रैक इतना पॉपुलर हुआ कि पाकिस्तान में बैन होने के बावजूद पाकिस्तानी यूथ इसके दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही भारतीय फैंस उसका मीम बना रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के मिलीजुली प्रतिक्रिया

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के बीच चर्चा और मजाक का विषय बन गया है. एक तरफ फिल्म पर बैन लगाया गया है और दूसरी तरफ याचिकाकर्ता की ही पार्टी के चीफ और देश का बड़ा राजनीतिक चेहरा बिलावल भुट्टो इस गाने पर वॉक-इन कर रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे विरोधाभास बताया और कुछ ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया.

MORE NEWS