ADVERTISEMENT
होम / विदेश / जिस देश में रहता है उसी को गाली देता है IFFI में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपगेंडा बताने वाला फिल्म निर्माता: फिलिस्तीन का है तरफदार, अपने देश -धर्म से करता है नफरत

जिस देश में रहता है उसी को गाली देता है IFFI में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपगेंडा बताने वाला फिल्म निर्माता: फिलिस्तीन का है तरफदार, अपने देश -धर्म से करता है नफरत

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 29, 2022, 5:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

जिस देश में रहता है उसी को गाली देता है IFFI में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रोपगेंडा बताने वाला फिल्म निर्माता: फिलिस्तीन का है तरफदार, अपने देश -धर्म से करता है नफरत

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गोवा में आयोजित हुए 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में जूरी बोर्ड के प्रमुख नादव लापिड कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को बताने वाली फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ पर विवादित टिप्पणी ‘प्रोपेगेंडा और अश्लील’ कहा है। वामपंथी नादव के इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है। जानकारी दें, नादव लापिड को कहीं से भी सीरियस लेने कि जरुरत नहीं है क्योंकि इसका विवादों से बेहद पुराना नाता रहा है। आपको बता दें, नादव वामपंथी विचारधारा से इतना हद तक प्रेरित है कि उसने अपने देश इजरायल को ‘बीमार आत्मा’ करार दे चूका है।

जानकारी हो, नादव लैपिड वामपंथी विचारधारा ग्रसित इजरायली फिल्म निर्माता है। इसने अब तक कुल 13 फिल्में डायरेक्ट की हैं। नादव लैपिड को इजरायल से नफरत वाले व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। यहूदियों के एक मात्र देश और उसकी मातृभूमि को लेकर नादव लैपिड के विचार कितने अच्छे हैं, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसके विचारों में इजरायल के विरोधी देश फिलीस्तीन की तरफदारी नजर आती है। आपको बता दें, इजरायल में नादव की वही भूमिका और पहचान है जो अपने देश में टुकड़े -टुकड़े गैंग का है, भारत विरोधी लॉबी का है।

इजरायल में रहकर इजरायल को ही गाली देता है नादव

एक इंटरव्यू में लैपिड ने अपनी फिल्म ‘सिनोनिम्स’ पर बात करते हुए इजरायल को लेकर कहा था, “फिल्म इजरायल की आत्मा के बारे में बात करती है। इजरायल की आत्मा एक बीमार आत्मा है। इजरायल के अस्तित्व के गहरे सार में कुछ गलत सा सड़ा हुआ है। यहां गलत सिर्फ बेंजामिन नेतन्याहू नहीं है। बल्कि, मुझे लगता है कि इस इजरायली बीमारी या प्रकृति की विशेषता युवा इजरायली लोग हैं जो मस्कुलर बॉडी देखकर खुश होते हैं। लेकिन, न तो कोई सवाल नहीं उठाते हैं और न ही कोई संदेह नहीं करते। उन्हें सिर्फ इजरायली होने में गर्व होता है।”

देशविरोधी ताकतों में होती है इसकी गिनती

एक अन्य इंटरव्यू में नादव लैपिड ने अपने देश इजरायल और वहाँ के लोगों के साथ अपने संबंधों के बारे में कहा था, “मुझे लगा कि इजरायल मेरे लिए असहनीय हो गया है। मेरी फिल्म सिनोनिम्स को इजरायल के प्रति बहुत आलोचनात्मक के रूप में प्रस्तुत किया गया है।” उसने यह भी कहा था, “मैं हमेशा मानता था कि इजरायल की कहानी एक निश्चित राजनीतिक मुद्दे को लेकर नहीं है। बल्कि, यह सभी इजरायली लोगों की कहानी है। प्रोपेगैंडा सिस्टम के कारण, इजरायली पूरी तरह से अंधे हो सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि उनकी आँखें खोलने के लिए, उनके शरीर को हिलाना और उनके सिर पर मारना काफी नहीं है। इसके लिए और भी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। इजरायल के लोग बड़ी ताकतों के खिलाफ लड़ रहे हैं।”

वामपंथी विचारधारा से ग्रसित फिल्म निर्माताओं का हिस्सा है लैपिड

आपको बता दें, वामपंथी विचारधारा से ग्रसित नादव लैपिड उन 250 इजरायली फिल्म निर्माताओं के समूह में भी शामिल है, जिन्होंने शोमरोन फिल्म फंड के लॉन्च के विरोध करते हुए ‘खुले पत्र’ पर हस्ताक्षर किए थे। फिल्म निर्माताओं का मानना था कि इस फंड को बनाने का सिर्फ एक लक्ष्य था कि इजरायली फिल्म निर्माताओं को वित्तीय सहायता और पुरस्कार देकर उस कारोबार को सफेद कर सके।

जानकारी हो, शोमरोन फिल्म फंड का आधिकारिक लक्ष्य वेस्ट बैंक (यहूदिया और सामरिया) में रहने वाले यहूदियों को अनुदान देना था। साथ ही वेस्ट बैंक में इजरायली नागरिकों द्वारा बनाई गई फिल्मों के प्रोडक्शन को अनुदान देना था। ऐसे में नादव लापिड और उसके सहयोगियों के मानना था कि यह फंड फिलिस्तिनियों के शोषण के लिए बनाया गया है। बता दें कि वेस्ट बैंक को लेकर इजरायल और फिलस्तीन के बीच लंबे वक्त से विवाद चलता आ रहा है।

Tags:

Anupam KherIFFIvivek agnihotri

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT