Live
Search
Home > विदेश > इंसानियत हुई शर्मसार, मरी हुई व्हेल के साथ मछुआरों का ‘फोटोशूट’ देख भड़का लोगों का गुस्सा

इंसानियत हुई शर्मसार, मरी हुई व्हेल के साथ मछुआरों का ‘फोटोशूट’ देख भड़का लोगों का गुस्सा

इंटरनेट पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल (Video and Pictures Goes Viral) हो रही हैं, जिसमें मछुआरों (Fisherman) का एक समूह एक विशालकाय मृत व्हेल (Dead Whale) के साथ पोज़ देते और तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: January 21, 2026 16:23:50 IST

Mobile Ads 1x1

Watch the viral moment that shocked the internet: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद मानवीय संवेदनाओं और प्रकृति के प्रति हमारे व्यवहार पर एक गंभीर बहस छेड़ गई है. दरअसल, यह घटना एक मरी हुई व्हेल (Dead Whale) के साथ मछुआरों द्वारा खींची गई तस्वीरों से जुड़ी है, जिससे देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूटा है. 

घटना और वायरल वीडियो का सच

वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कुछ मछुआरे समुद्र तट पर या अपनी नाव के पास एक विशालकाय मृत व्हेल के शरीर पर चढ़कर या उसके बगल में खड़े होकर हंसते हुए पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं, जैसे ही ये तस्वीरें इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर शेयर की गईं, दुनिया भर के वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरणविदों ने इसे “असंवेदनशील और अपमानजनक” करार कर अपना गुस्सा जाहिर किया. 

यहां देखें वायरल वीडियो 

सोशल मीडिया पर क्यों दिखा लोगों का गुस्सा?

दरअसल, लोगों का मानना है कि मृत जीव चाहे वह कितना भी विशाल क्यों न हो, उससे भी सम्मान मिलना चाहिए.  एक शव को ‘फोटो प्रोप’ (सजावट की वस्तु) की तरह इस्तेमाल करना मानवीय क्रूरता को पूरी तरह से दर्शाता है. व्हेल समुद्र के पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) का एक बेहद ही महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. उनकी मृत्यु दुखद है, न कि जश्न मनाने या सेल्फी लेने का किसी प्रकार का कोई अवसर. 

इतना ही नहीं, वायरल वीडियो के बाद विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मृत व्हेल के शरीर के अंदर गैसें जमा हो जाती हैं, जिससे वह किसी भी समय फट (Explode) सकता है. इसके साथ ही, मृत शरीर से संक्रमण फैलने का खतरा भी सबसे ज्यादा होता है. 

घटना ने एक बार फिर से उजागर किया सेल्फी कल्चर” 

फिलहला, इस घटना से एक बात को यह साफ है कि  “सेल्फी कल्चर” के काले पक्ष को उजागर किया है, जहां लोग लाइक और शेयर पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. कई यूजर्स ने संबंधित अधिकारियों से उन मछुआरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सख्त से सख्त मांग की है. 

MORE NEWS

Post: इंसानियत हुई शर्मसार, मरी हुई व्हेल के साथ मछुआरों का ‘फोटोशूट’ देख भड़का लोगों का गुस्सा