संबंधित खबरें
अमेरिका या यूरोप में नहीं बल्कि इस खाड़ी देश में मोटा पैसा छाप रहे हैं भारतीय, एक महीने की सैलरी जान घूम जाएगा दिमाग
पाकिस्तान बना रहा अमेरिका तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल, सुपर पावर के उड़े होश, क्या भारत के पास है पड़ोसी देश की साजिश का जवाब?
अल-असद के जाने के बाद सीरिया में शुरू हुआ वापर गेम, अमेरिका ने शुरू किए हवाई हमले, Putin की बढ़ी चिंता
'अमेरिका से तेल और गैस खरीदों नहीं तो…' चीन के बाद ट्रंप ने इन देशों को दे डाली खुली धमकी, राष्ट्रपति बनते ही करेंगे बड़ा खेला
43 सालों बाद कोई भारतीय पीएम करेगा इस खाड़ी देश का दौरा, जाने क्यों विदेश मंत्रालय बता रहा इस यात्रा को ऐतिहासिक?
जस्टिन ट्रूडो के हाथों से जाने वाली है सत्ता! पहले जिसने दिलाया था PM का पद, आज वहीं करीबी शख्स रच रहा साजिश, जाने क्या है मामला?
India News (इंडिया न्यूज), World First Robot Suicide: आपने इंसानों के आत्महत्या के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोबोट भी मौत को गले लगा सकते हैं। इसी बात पर इस वक्त पूरी दुनिया में तहलका मचा हुआ है। अब जो खबर आ रही है वो सच में हैरान करने वाली है। ये खबर आत्महत्या की है, लेकिन ये आत्महत्या किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक रोबोट ने की है। बताया जा रहा है कि ये काम का दबाव झेल नहीं पा रहा था और आत्महत्या कर ली। डेली मिरर की रिपोर्ट में इस आत्महत्या के बारे में पूरी डीटेल दी गई है। चलिए बाते हैं क्या है मामला।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक रोबोट जो मध्य दक्षिण कोरिया के नगरपालिका कार्यों में सहायक के तौर पर काम कर रहा था, उसने काम के बोझ से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मध्य दक्षिण कोरिया की नगरपालिका के एक अधिकारी ने रोबोट के आत्महत्या करने की पुष्टि की है। खबरों की मानें तो रोबोट काम कर रहा था और अचानक खतरे में आ गया। इसके बाद जब सबने जाकर देखा तो वो सक्रिय नहीं था। वो ‘मृत’ था। किसी अधिकारी ने ये नहीं बताया कि आत्महत्या की घटना से पहले रोबोट उसी तरह घूम रहा था, जैसे कोई परेशान इंसान घूमता है।
MP Oath: सलाखों के पीछे हैं कुछ एमपी.., जानिए जेल में रहकर शपथ लेने के नियम
हालांकि अब इस पूरी घटना के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश जारी है, लेकिन तनाव को इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। जब रोबोट अपनी जगह से गिरा तो उसके शरीर के सारे अंग इधर-उधर बिखर गए थे। अब अधिकारियों ने रोबोट को उसे डिजाइन करने वाली कंपनी के पास भेज दिया है। अब वो आगे की जांच करेंगे।
जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने वाला रोबोट नगर पालिका में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक की शिफ्ट पर था। रोबोट के आत्महत्या करने के बाद इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स ने बयान जारी किया है।
उन्होंने कहा कि साउथ कोरिया में रोबोट के प्रति जबरदस्त आकर्षण है, ये बात पूरी दुनिया में मशहूर है। ऐसे में एक रोबोट का इस तरह से खुद को खत्म कर लेना दुनिया के लिए चौंकाने वाली खबर है। सवाल ये उठता है कि अगर काम से तंग आकर रोबोट आत्महत्या कर रहे हैं तो इंसानों की क्या हालत होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.