होम / विदेश / Pakistan के पीएम शहबाज के भारत वाले बयान पर विदेश मंत्रालय का जवाब, कहा – आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण …

Pakistan के पीएम शहबाज के भारत वाले बयान पर विदेश मंत्रालय का जवाब, कहा – आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण …

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : August 3, 2023, 7:30 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Pakistan के पीएम शहबाज के भारत वाले बयान पर विदेश मंत्रालय का जवाब, कहा – आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण …

Pakistan

India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan: देशों के बीच बातचीत को लेकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की भारत पर टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का बयान सामने आया है उनका कहना है कि हमने रिपोर्टें देखी हैं। भारत का रुख इस बात पर कायम है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं…लेकिन इसके लिए आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण जरूरी है।बता दें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत की पेशकश की है। पीएम शरीफ ने भारत का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है और वह अपने पड़ोसी देश से बात करने के लिए तैयार हैं।

भारत से बात करने के लिए तैयार पाकिस्तान

पाकिस्तानी समाचार के मुताबिक, इस्लामाबाद में पाकिस्तान खनिज शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है, हमें अपना ख्याल रखना है और अपने देश का निर्माण करना है। यहां तक कि अपने पड़ोसी के साथ भी, हम बात करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते वे मामलों पर चर्चा करने में गंभीर हों।’

पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति

इतना ही नहीं पीएम शहबाज शरीफ ने कहा ‘जंग अब कोई विकल्प नहीं है। पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है- (ये क्षमताएं) एक आक्रामक के रूप में नहीं बल्कि रक्षा उद्देश्यों के लिए हैं। हमने पिछले 75 वर्षों में तीन जंगें लड़ी हैं, जिससे गरीबी, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी ही पैदा हुई है।’

असामान्यताओं को दूर नहीं किया जाता

उन्होंने कहा, ‘खुदा न करे, अगर कोई परमाणु युद्ध हो जाए तो यह बताने के लिए कौन जिंदा बचेगा कि क्या हुआ? यह विकल्प नहीं है.’पीएम शहबाज़ ने कहा, ‘लेकिन यह भी उतना ही अहम है कि हमारा पड़ोसी (भारत) यह समझे कि हम तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक कि असामान्यताओं को दूर नहीं किया जाता है और गंभीर मुद्दों को शांतिपूर्ण और सार्थक चर्चा के माध्यम से संबोधित नहीं किया जाता है।’

ये भी पढ़ें – Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर का सर्वे जारी रहेगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्मिल पक्ष की याचिका खारिज की

Tags:

pakistanPakistan Vs India

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT