विदेश

Pakistan Elections 2024: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने किया जीत का दावा, नतीजे आने बाकी

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Elections 2024: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय चुनावों में जीत का दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नतीजों में सबसे बड़ी बनकर उभरी है।

अब तक के नतीजे

156 नेशनल असेंबली सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। देश के चुनाव आयोग के अनुसार, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवारों ने अब तक 62 सीटें जीती हैं। जबकि नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने 46 सीटें हासिल की हैं। अभी 110 और सीटों के नतीजे आने बाकी हैं और बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 169 सीटों की जरूरत होगी।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

57 minutes ago