India News (इंडिया न्यूज़),France: फ्रांस में शुक्रवार को हुए बर्बरता को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल का बड़ा बयान सामने आया है। जहां मैक्रों ने इस्लामिक चरमपंथ पर टिप्पणी करते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति का कहना है कि फ्रांस इस्लामिक ‘आतंकवाद की बर्बरता से प्रभावित’ हुआ है। बता दें कि, राष्ट्रपति मैक्रों का ये बयान तब आया है जब शुक्रवार को उत्तरी फ्रांस के अर्रास में स्थित गैम्बेटा-कारनोट पब्लिक स्कूल में चाकूबाजी हो गई थी, जिसमें एक शिक्षक समेत दो छात्रों की मौत हो गई।
फ्रांस इस्लामिक बर्बरता से प्रभावित
आगे शिक्षक के मौत पर बोलते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि, फ्रांस इस्लामिक आतंकवाद की बर्बरता से प्रभावित हुआ है। लगभग तीन साल पहले सैमुअल पैटी की हत्या के बाद अब एक बार फिर स्कूल में आतंकवाद फैल गया है। कायरतापूर्ण रूप से शिक्षक की हत्या की है। इसके साथ ही मैक्रों ने शिक्षक और दोनों घायल छात्रों के साथ-साथ एक अन्य शिक्षक सहित एक स्कूल कर्मचारी की तारीफ की, जिन्होंने संदिग्ध के हमले का सामना किया था। बता दें कि, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्कूल का दौरा भी किया।
जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, स्कूल में हमले में हमलावर हथियार लेकर स्कूल पहुंचे। जहां हमलावर जमकर धार्मिक नारा लगा रहे था। जिस दौरान दो शिक्षकों, कर्मचारियों और दो छात्रों ने उसे रोकने की कोशिश की। इस बीच संघर्ष में एक शिक्षक की मौत हो गई तो वहीं, दो छात्र घायल हो गए। बता दें कि, आरोपी यहीं तक नहीं रूका हमले के बाद भी लगातार धार्मिक नारे लगा रहा था। थोड़ी देर में पुलिस ने पूरे स्कूल को चारों ओर से घेर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े
- Operation Ajay: इजरायल से भारत के लिए दूसरा खेप हुआ रवाना, दो शिशू समेत 235 लोग शामिल
- चीन में इजरायली राजनयिक पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती