Nirav Modi: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत में भगौड़ा करार हीरा कारोबारी नीरव मोदी कंगाल हो गया है। इन दिनों वह पैसों के लिए मोहताज हो गया है। उसके पास लंदन में अपने लीगल खर्चे तक को उठाने के पैसे नहीं बचे हैं। लंदन में उधार के सहारे नीरव मोदी अपना काम चल रहा है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि नीरव मोदी पर कोर्ट ने 1.47 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। क्योंकि भगौड़ा नीरव मोदी प्रत्यर्पण की अपील के लिए लागत का भुगतान भी नहीं कर पाया है। जिसके चलते उस पर जुर्माना लगा है। मगर, नीरव मोदी की हालत अब ऐसी हो चुकी है कि वह अब ये जुर्माना भी नहीं चुका पा रहा है।
कंगाल हुआ नीरव मोदी
नीरव मोदी को पूर्वी लंदन में गुरुवार, 9 मार्च को बार्किंगसाइड मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था। नीरव से अदालत ने सवाल पूछा कि उसकी ओर से प्रत्यर्पण की अपील के लिए लागत का अभी तक भुगतान क्यों नहीं हुआ है। जिस पर नीरव मोदी ने कोर्ट को बताया कि भारत में उसके अकाउंट और उसकी प्रॉपर्टी को फ्रीज कर लिया गया हैं। नीरव ने कहा कि वर्तमान में वह अपने लीगल भी खर्चे नहीं उठा पा रहा है। साथ ही उसने बताया कि वह उधार से अपना काम चला रहा है।
कोर्ट ने नीरव से किया ये सवाल
नीरव मोदी ने उसने कोर्ट के सामने यह प्रस्ताव भी रखा कि वह हर महीने 9.7 लाख रुपये जमा करवा सकता है। वैसे बता दें कि सुनवाई के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब नीरव मोदी से जज ने सवाल किया कि अगर उसे फर्जी केस में फंसाया जा रहा है तो फिर वो भारत जाकर अपनी बेगुनाही साबित क्यों नहीं करता है। जिस पर उसने कहा कि भारत में उसे निष्पक्ष सुनवाई की उम्मीद नहीं है।
Also Read: लालू यादव के समधी के घर 16 घंटे तक चली ED की रेड, देर रात 12:30 बजे दस्तावेज सील कर निकली टीम