संबंधित खबरें
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
जिस देश ने किया था कुवैत पर हमला उसी का साथ दे रहा था भारत! जाने कैसे थे उस वक्त नई दिल्ली और इराक के रिश्ते?
राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को मिली बुरी खबर, जिन योजनाओं के दम पर जीते थे चुनाव, अब उन्हें लागू करने में याद आ रही नानी!
कुवैत के शेखों ने हिंदू धर्म ग्रंथों का अरबी में किया अनुवाद, वीडियो देख गर्व से सनातनियों की छाती हो जाएगी चौड़ी
‘4 घंटे का सफर…भारतीय प्रधानमंत्री को लग गए 4 दशक’, ‘हाला मोदी’ इवेंट को संबोधित करते हुए PM Modi ने कही ये बात
India News (इंडिया न्यूज), Gaza Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच चल रहे भीषण संघर्ष के बीच शांति की एक नै उम्मीद जगी है। अमेरिका, कतर और मिस्र की वजह से दोनों के बीच शांति वार्ता पर बात शुरू हुई है। जिसके बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि मध्य पूर्व एशिया में शांति बहाल हो जाएगी। दरअसल, पिछले सप्ताह कतर की राजधानी दोहा में इजरायल और हमास के बीच शांति वार्ता हुई थी। जिसमें दोनों देशों के बीच युद्ध विराम को लेकर एक मसौदा तैयार किया गया था। उस समय यह घोषणा की गई थी कि अगले सप्ताह मिस्र के काहिरा में होने वाली वार्ता में युद्ध विराम की घोषणा की जाएगी। इस शांति वार्ता में अमेरिका के अलावा मिस्र और कतर भी शामिल हैं।
बता दें कि, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शांति वार्ता में भाग लेने के लिए इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंच चुके हैं। वहीं हमास इस शांति वार्ता में सीधे तौर पर भाग नहीं ले रहा है। उसे मध्यस्थ कतर और मिस्र द्वारा घटनाक्रम की जानकारी दी जा रही है। अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों को भरोसा है कि इस बार युद्ध को रोकने के लिए कोई न कोई समाधान जरूर निकलेगा। इसीलिए इजरायल का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए रविवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा। ब्लिंकन सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने वाले थे।
Sheikh Hasina की जानी दुश्मन पर बांग्लादेश मेहरबान, एक के बाद एक मिल रहे बंपर तोहफे
इजरायली प्रतिनिधिमंडल में आमतौर पर मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया शामिल होते हैं। उनके अलावा, शिन बेट या आंतरिक सुरक्षा सेवाओं के प्रमुख रोनेन बार और बंधक मामलों के लिए सेना के प्रतिनिधि के रूप में मेजर जनरल नित्ज़न एलोन भी शामिल होते हैं। वहीं हमास की टीम का नेतृत्व हमास के अनौपचारिक विदेश मंत्री खलील अल-हया कर रहे हैं, जो कतर में रहते हैं। हया राजनीतिक प्रमुख हनीयेह के करीबी थे, जिनकी पिछले महीने हत्या कर दी गई थी। गाजा में अपने संकटग्रस्त नेता याह्या सिनवार को पोलित ब्यूरो का नया प्रमुख बनाने के समूह के फैसले का वार्ता पर व्यावहारिक रूप से कोई खास असर नहीं पड़ा है। लेकिन कुल मिलाकर यह समूह की ओर से अधिक सख्त रुख का संकेत देता है।
साथ ही अमेरिका की तरफ से सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स, कतर की तरफ से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी और मिस्र की तरफ से खुफिया प्रमुख और राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के दाहिने हाथ अब्बास कामेल ने अधिकांश वार्ता में हिस्सा लिया है।
Modi सरकार गिराना चाहता है ये ताकतवर देश, NDA का ये अपना बना विभीषण, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.