766
Trump and Erdogan Being Fan of Meloni: इजिप्ट में आयोजित गाजा शांति सम्मेलन (Gaza Peace Summit) में इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने न केवल राजनीतिक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके कई वीडियो और किस्से वायरल हो गए. सम्मेलन में वह एकमात्र महिला नेता थीं, जिसके कारण वे सभी प्रतिनिधियों और राष्ट्राध्यक्षों का आकर्षण केंद्र बनी रहीं. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रीपति और तुर्की के राष्ट्रीपति भी उनके खूबसूरती की तारीफ करने में पीछे नहीं हटे.
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का मजेदार अंदाज
सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति रेजेप तैयप एर्दोगन जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के दौरान काफी हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आए. उन्होंने हाथ मिलाते हुए कहा कि आप बहुत अच्छी लग रही हैं, लेकिन आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए. यह सुनकर मेलोनी हंस पड़ीं और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी ठहाका लगाकर हंस पड़े. इस पर मेलोनी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मुझे पता है, लेकिन अगर मैंने स्मोकिंग छोड़ दी तो शायद मैं कम सोशल हो जाऊंगी. मैं किसी को मारना नहीं चाहती. इसके बाद एर्दोगन ने कहा कि तुर्की ‘स्मोक-फ्री फ्यूचर’ का समर्थक है और वह हमेशा लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं. यह हल्का-फुल्का पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
“…I have to make you quit smoking..”, Turkiye Prez Erdogan tells Italian PM Meloni. Spoke as leaders gather for the Summit for peace in Egypt on Gaza.pic.twitter.com/jNxkbBpWDz
— Sidhant Sibal (@sidhant) October 13, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी तारीफ
सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान भी मेलोनी का आकर्षण जगजाहिर था. ट्रंप ने उनसे हाथ मिलाया, बातचीत की और जाते समय मेलोनी ने उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते किया. मंच पर ट्रंप ने मेलोनी की प्रशंसा करते हुए उन्हें “खूबसूरत युवा महिला” कहा.
Trump to Italy’s Meloni:
“In the U.S., if you tell a woman she’s beautiful, your political career is over, but I’ll take my chances. You won’t be offended if I say you’re beautiful, right? Because you are.”pic.twitter.com/JSfo604drA
— IndiaWarMonitor (@IndiaWarMonitor) October 13, 2025
ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं अमेरिका में किसी महिला के लिए ‘सुंदर’ शब्द का प्रयोग नहीं कर सकता, वरना यह आपके राजनीतिक जीवन का अंत हो सकता है, लेकिन आज मैं अपनी संभावनाओं को आजमाऊंगा. इसके बाद उन्होंने मेलोनी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें सुंदर कहलाने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मेलोनी इस पर मुस्कुरा पड़ीं. ट्रंप ने यह भी कहा कि मेलोनी एक अद्भुत नेता हैं और उनका सम्मान न केवल इटली बल्कि पूरी दुनिया में किया जाता है.
शहबाज शरीफ की तारीफ पर मेलोनी की प्रतिक्रिया
सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रंप की भारत-पाकिस्तान सीजफायर में भूमिका की तारीफ की. इस दौरान इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया. जब शहबाज शरीफ ट्रंप की तारीफ कर रहे थे, मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ट्रंप के पीछे खड़े थे. शहबाज ने ट्रंप को नोबल पुरस्कार के लिए नामित करने की बात की, जिस पर मेलोनी ने सहज रूप से अपना मुंह हाथ से ढक लिया. इस लम्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों का ध्यान आकर्षित किया.