1.2K
KP Sharma Oli Update: नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य हिस्सों में पिछले दिनों राजनीतिक अस्थिरता और Gen Z द्वारा हिंसा का माहौल देखने को मिला था. जनता के गुस्से के चलते देश की सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के कई आवासों को निशाना बनाया गया. झापा में उनके पैतृक निवास, दमक स्थित घर और काठमांडू स्थित निजी आवास में आग लगाई गई, जिसके चलते उनके पास रहने का कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा था. ऐसे में अब बात उठती हैं कि अब नेपाल के पू्र्व पीएम ओली कहां रहते हैं.
कहां गए ओली?
घटना के बाद केपी ओली को सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा काठमांडू के शिवपुरी सैन्य बैरक (Shivpuri Army Barracks) में सुरक्षित स्थान पर रखा गया. 8 और 9 सितंबर को हुए जन-जी (Gen-Z) विरोध प्रदर्शनों के दौरान उन्होंने अपने आधिकारिक आवास को छोड़कर सेना की मदद से सुरक्षित स्थान की ओर रुख किया. इसके चलते कई अफवाहें भी उड़ीं कि ओली विदेश भाग गए हैं, लेकिन 10 दिनों के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
नेपाल की समाचार एजेंसी उकेरा की रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा के दौरान केपी ओली ने तुरंत फौज से मदद मांगी और देशव्यापी कर्फ्यू लागू किया गया. हालांकि, अगले ही दिन कई प्रदर्शनकारी कर्फ्यू तोड़ते हुए सड़कों पर उतर आए. प्रमुख नेताओं के घरों को भीड़ ने घेरना शुरू किया, जिसमें माओवादी नेता पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के घर भी शामिल थे.
धीरे- धीरे स्थिती सामान्य हुई
हालांकि अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. केपी ओली को उनके नए किराए के घर में रखा गया है, जहां उनका स्वागत कुछ समर्थकों ने किया. उनका नया निवास पूरी सुरक्षा के साथ तैयार किया गया है और उन्हें अब स्थायी सुरक्षा व्यवस्था के तहत रखा गया है.