संबंधित खबरें
ट्रंप को मिला धोखा! इस अमेरिकी हसीना को बनाया अटॉर्नी जनरल, जानिए क्यों मैट गेट्ज ने वापस लिया अपना नाम
फिर बेनकाब हुआ कनाडा! भारत के सख्त कदम के बाद ट्रूडो को आई अकल, PM मोदी पर लगाए इस विवादित आरोप से पलटा
'राम भजन' में मग्न हुए भारतीय प्रधानमंत्री, PM मोदी का मंजीरा बजाते हुए वीडियो वायरल, भारत-गुयाना के रिश्तों में बड़ा मोड़
नेतन्याहू को किसने बना दिया इंटरनेशनल 'हैवान'? गुस्से से लाल हुई ताकतवर नेता की आंखे, दिया ऐसा जवाब की कांप गए मुस्लिम दुश्मन
इधर भस्मासुर बने ट्रुडो, उधर खाने को तरस रहे देश के लोग, बच्चों का हाल देख कर दुनिया के सबसे ख़राब प्राइम मिनिस्टर बनेंगे ख़ालिस्तानी प्रेमी!
भारत-रूस की दोस्ती छुएगी आसमान, पुतिन के गुरु ने किया ऐसा ऐलान, सनातनियों के साथ-साथ पीएम मोदी भी हुए गदगद!
India News(इंडिया न्यूज),Girls Paralyzed in Kenya: अफ्रीकी देश केन्या से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक स्कूल में कोहराम तब मच गया जब वहां एक साथ 95 छात्रा लकवा का शिकार हो गई वहीं छात्राओं का लकवा का शिकार होने के बाद लंगड़ा कर चलने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है वहीं लोगों को ये बात समझ नहीं आ रहा है कि, आखिर एकाएक शिकार हुई इन छात्रों के ऊपर कौन सी रहस्यमय हवा का प्रकोप हुआ है। जिसके बाद स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, घटना काउंटी के सेंट थेरेसा एरेगी गर्ल्स हाई स्कूल की बताई जा रही है। जहां लकवा का शिकार होने के बाद सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हलाकि अभी छात्राओं के पैर में लकवा मारने का कारण पता नहीं चल पाई है।
VIDEO: A significant number of students from St. Theresa's Eregi Girls High School in Kenya have been admitted to the hospital due to an unexplained ailment. The majority of these girls are reportedly experiencing paralysis in their legs, leaving them incapable of walking. #kenya pic.twitter.com/1sPuMbIzPH
— Prince Carlton 🇺🇸 (@_PrinceCarlton_) October 5, 2023
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, लकवा से ग्रस्त होने वाली इन छात्राओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, अचानक इन लड़कियों के पैर सुन्न हो गए। जिसके बाद लड़कियां अपने पैरों पर सही तरीके से खड़े होने में असमर्थ हो गईं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों को लंगड़ाकर और लड़खड़ाकर कर चलती हुई नजर आ रही है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, बीमारी की वजह तलाशने की कोशिश जारी है। वहीं, जिस स्कूल में यह घटना हुई है, उसे अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।
मामला प्रकाश में आने के बाद चारो तरफ अफरातफरी सी मच गई है। वहीं अभी तक इस लकवा के फैलने का उचित कारण पता चल पाया है। हालांकि कई एक्सपर्ट इसे मास हिस्टीरिया का नाम दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि, सभी छात्राओं के यूरिन और ब्लड के सैम्पल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
मची अफरातफरी के बाद स्कूल से संबंधित अधिकारियों ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाली परीक्षा के डर से ज्यादातर छात्राओं में इस तरह की दिक्कत आ रही है। उधर, केन्या के अधिकारियों ने पीड़ित छात्राओं के माता-पिता और अभिभावकों से अपने बच्चों के स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही केन्या के स्वास्थ्य मंत्री सुशन नाखुमिचा ने इस घटना को लेकर कहा है कि, घबराने की बात नहीं है, बीमारी को लेकर जांच की जा रही है। अभी इस संबंध में ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं ताकि रोग के बारे में पहचान हो सके।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.