India News, (इंडिया न्यूज), Hafiz Saeed: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को भारत लाने का पाकिस्तानी मीडिया के दावे के बाद, पाकिस्तान सरकार की इस पर प्रतिक्रिया आई है। बता दें कि पाक मीडिया कर रही है कि भारत पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के सरगना आतंकी हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। इस्लामाबाद पोस्ट का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद को सौंपने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।
इसके बाद पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक भारत कश्मीर को लेकर बात नहीं करता।इसके बाद पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत की सेना कश्मीर में रहने वाले लोगों पर अत्याचार कर रही है।
हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलग पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने हाफिज सईद के इस मुद्दे पर खुलकर बात करने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल रिपोर्टिंग पर आधारित है। हम ऐसे किसी भी तरह के रिपोर्ट पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं।
370 पर बोली पाकिस्तान की विदेश मंत्री
इसके अलावा मुमताज जहरा बलूच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के सुप्रीम कोर्ट के आर्टिकल 370 हटाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे सरसर गलत बताते हुए कहा कि इसको लेकर हमने यूनाइटेड नेशन में आवाज उठाई है। इसके अलावा हमने IOC को भी लिखित पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि हमने लिखा है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने 370 को हटाए जाने वाले फैसले को सही ठहराया है। इस पर सारे मुस्लिम देश को विचार करने की जरूरत है कि भारत किस तरह अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है।
Also Read:-
- क्या नहीं थमेगा इजरायल? अब सीरिया वायु रक्षा अड्डे को बना रहा निशाना
- पति ने पत्नी से मांगा फोन, गुस्साई बीवी ने आंख में घोंप दी कैंची, जानें पूरा मामला