India News, (इंडिया न्यूज), Hafiz Saeed: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को भारत लाने का पाकिस्तानी मीडिया के दावे के बाद, पाकिस्तान सरकार की इस पर प्रतिक्रिया आई है। बता दें कि पाक मीडिया कर रही है कि भारत पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा के सरगना आतंकी हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। इस्लामाबाद पोस्ट का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान से हाफिज सईद को सौंपने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।
इसके बाद पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक भारत कश्मीर को लेकर बात नहीं करता।इसके बाद पाकिस्तान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत की सेना कश्मीर में रहने वाले लोगों पर अत्याचार कर रही है।
हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलग पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने हाफिज सईद के इस मुद्दे पर खुलकर बात करने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल रिपोर्टिंग पर आधारित है। हम ऐसे किसी भी तरह के रिपोर्ट पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं।
इसके अलावा मुमताज जहरा बलूच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के सुप्रीम कोर्ट के आर्टिकल 370 हटाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे सरसर गलत बताते हुए कहा कि इसको लेकर हमने यूनाइटेड नेशन में आवाज उठाई है। इसके अलावा हमने IOC को भी लिखित पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि हमने लिखा है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने 370 को हटाए जाने वाले फैसले को सही ठहराया है। इस पर सारे मुस्लिम देश को विचार करने की जरूरत है कि भारत किस तरह अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है।
Also Read:-
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स की डीजे पर…
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…