संबंधित खबरें
डोनाल्ड ट्रंप के इन 10 बड़े फैसलों से चौंक गए दुनिया भर के देश, चीन से लेकर मैक्सिको तक हर तरफ मचा हंगामा
ट्रंप ने 2 बाइबल पर हाथ रखकर क्यों ली शपथ, पीछे का रहस्य जान उड़ जाएंगे होश, हर तरफ हो रही है चर्चा
अमेरिका से ट्रांसजेंडर्स का खात्मा करेंगे ट्रंप? शपथ लेते ही कर दिया ऐसा ऐलान, सदमे में आए थर्ड जेंडर
PM Modi ने अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, कहा- साथ मिलकर…
ट्रंप के स्पीच के बाद क्यों थरथरा गए दुनिया भर के देश, जानें दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति ने अपने पहले भाषण में क्या-क्या कहा ?
होने वाला है कुछ बड़ा,राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप ने कर दिया खेला, मेक्सिको सीमा पर किया आपातकाल का एलान
India News(इंडिया न्यूज),Hajj 2024: इस साल पड़ रहे प्रचंड गर्मी से सबसे पूरी दुनिया परेशान है। वहीं दूसरी ओर इस गर्मी का असर हज के यात्री पर ज्यादा ही देखने को मिल रहा है जहां सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान “अत्यधिक गर्मी” के कारण कम से कम 14 जॉर्डन के तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। जिसके बारे में जानकारी देते हुए जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि हज यात्रा के दौरान “14 जॉर्डन के तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 17 अन्य लापता हैं।
أعلنت مديرية العمليات والشؤون القنصلية في وزارة الخارجية وشؤون المغتربين ارتفاع عدد الوفيات بين المواطنين الأردنيين، الذين يؤدون مناسك الحج، إلى أربعة عشر وفاة، في حين بلغ عدد المفقودين ١٧ حاجاً.
وأكد مدير مديرية العمليات والشؤون القنصلية السفير د. سفيان القضاة أن الوزارة ومن… pic.twitter.com/n5dMGfEBgD
— وزارة الخارجية وشؤون المغتربين الأردنية (@ForeignMinistry) June 16, 2024
वहीं मंत्रालय ने कहा कि उसके नागरिकों की मौत “अत्यधिक गर्मी के कारण स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद” हुई। विज्ञापन मंत्रालय ने कहा कि वह सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है ताकि मृतकों को सऊदी अरब में दफनाया जा सके या उन्हें जॉर्डन स्थानांतरित किया जा सके।
बंगाल के सिलीगुड़ी में कोलकाता जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी की चपेट में आ गई -IndiaNews
ईरान ने यह भी बताया कि हज यात्रा के दौरान कुल पांच ईरानी तीर्थयात्रियों की जान चली गई; हालांकि, उन्होंने उनकी मौत के पीछे का कारण नहीं बताया। सऊदी अरब ने मौतों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल-अब्दुलाली ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार को 2,760 से अधिक तीर्थयात्री सनस्ट्रोक और हीट वेव से पीड़ित हुए।
इसके सात ही उन्होंने यह भी कहा कि संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है और तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया कि वे पीक ऑवर्स (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच) के दौरान बाहर न निकलें और हाइड्रेटेड रहें। एसोसिएटेड प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा, “गर्मी का तनाव सबसे बड़ी चुनौती है।”
मक्का में तापमान सोमवार को 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। हज यात्रा बुधवार को समाप्त होगी। सऊदी जनरल अथॉरिटी फॉर स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, यह दुनिया भर में सबसे बड़ी सामूहिक सभाओं में से एक है, जिसमें इस साल 1.8 मिलियन से अधिक तीर्थयात्रियों के भाग लेने की उम्मीद है।
पिछले साल के हज के दौरान, इंडोनेशिया से कई लोगों सहित कम से कम 240 लोगों की मौत हो गई थी, विभिन्न देशों ने आंकड़े बताए थे, लेकिन मौत के कारणों को स्पष्ट नहीं किया था। इस आयोजन के दौरान 2,000 से अधिक लोगों ने हीट स्ट्रेस का अनुभव किया। एक सऊदी अधिकारी ने इस सप्ताह एएफपी को बताया कि पिछले वर्ष गर्मी से संबंधित 10,000 से अधिक बीमारियाँ दर्ज की गईं, जिनमें से 10 प्रतिशत हीटस्ट्रोक थीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.