संबंधित खबरें
खींचो तस्वीर और उठाओ मोटी रकम, भारत से 5,000 किलोमीटर दूर इस देश में शुरू हुआ नया नियम, भारतीयों ने कहा देश में भी होना चाहिए लागू
'AI बॉट और एक बार में 1,000 नौकरियां…' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कारनामा, सोते हुए शख्स ने एआई का किया ऐसा इस्तेमाल, सुनकर घूम जाएगा सिर
Video:'तो अब तुम्हारा सम्मान है…' एयरपोर्ट पर मौलवी से भीड़ गई महिला, लोगों के सामने कर दिया कुछ ऐसा हिल गया ये मुस्लिम देश
Pakistan में आतंकीयों ने किया खेला,लूट लिया परमाणु बम का सामान,16 परमाणु इंजीनियरों का किया अपहरण
पुतिन नहीं…बाइडेन की वजह से हुआ रूस-यूक्रेन जंग? ट्रंप के दूत ने कर दिया बड़ा खुलासा
जिसे इजरायल ने किया तबाह अब वहां चलेगा अमेरिका का सिक्का? मुस्लिम देश में अब एक कमांडर करेगा राज, सदमे में आए मुसलमान
सऊदी मंत्रालय ने कहा कि नियम तोड़ने वाले जितनी बार नियम तोड़ेंगे, उन पर उतनी ही बार 2,666 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा। मंत्रालय का कहना है कि यह जुर्माना इसलिए लगाया जा रहा है ताकि हज करने वाले सुरक्षित और आरामदायक तरीके से हज कर सकें। उनकी आस्था के बीच कोई बाधा उत्पन्न न हो इसलिए हज यात्रा को लेकर इतनी सख्ती बरती जा रही है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि हज नियमों और निर्देशों का उल्लंघन करने वालों को अपनी गाड़ी में यात्रा कराने वालों को भी सजा दी जाएगी। ड्राइवर को छह महीने के जेल के साथ 50,000 रियाल. भारतीय मुद्रा में देखें तो 11 लाख, 13 हजार 352 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
बिना हज परमिट वाले मुसलमानों को हज यात्रा कराने वाले वाहन को जब्त करने का आदेश दिया जाएगा और अगर उल्लंघन करने वाला प्रवासी है तो जेल की सजा काटने के बाद उसे निर्वासित कर दिया जाएगा। इसी के साथ अवैध रूप से यात्रा करने वालों की संख्या के अनुसार जुर्माना बढ़ता जाएगा। तो ये बेहतर है कि आप सभी नियमों का पालन करें वरना ये आपके लिए नुकसानदायी साबित हो सकता है।
हज यात्रा करने से पहले ये जरूरी है कि आप अपना रजिस्ट्रेशन करें क्योंकि ये बिना टीकाकरण ये संभव नहीं कि आप यात्रा का विचार करें। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इन चरणों का पालन करना पड़ेगा।
– Sehaty ऐप पर रजिस्ट्रेशन ताकि ये पता चल सके कि आपका सभी तरह का टीकाकरण हुआ है कि नहीं।
-सऊदी अरब के अंदर रह रहे लोगों ने पिछले पांच सालों के अंदर कोविड-19 वैक्सीन, इन्फ्लूएंजा वैक्सीन और मेनिनजाइटिस का वैक्सीन लिया हो।
– हज के लिए आ रहे विदेशियों को अपने आगमन से कम से कम 10 दिन पहले या पिछले पांच सालों में Neisseria meningitidis का वैक्सीन लगवाना जरूरी है और उनका पोलियो टीकाकरण भी जरूर हुआ होना चाहिए।
– एक वैध पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है।
– कम से कम 12 साल की उम्र होनी चाहिए।
-कोविड-19, सीजनल फ्लू, और मेनिनजाइटिस का वैक्सीन लगी होनी चाहिए।
– एक हेल्थ सर्टिफिकेट जो बताता हो कि हज यात्री सभी तरह के संक्रामक रोगों से मुक्त है ताकि ये सब के स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव न डाल सके।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.