India News (इंडिया न्यूज), Hamas Israel war : इजरायल और हमास के बीच बीते 37 दिनों से युद्ध चल रहा है। अब लगता है इस जंग की आग की लपटें और तेज होने वाली है। जंग के बीच सऊदी अरब में मुस्लिम देश एकजुट हुए। इस बैठक की मांग सऊदी अरब की और से की गई थी। इस ओआईसी और अरब लीग की आपातकालीन बैठक में दुनिया भर के मुस्लिम देशों के नेता रियाद पहुंचे हैं।
दरअसल यह सऊदी अरब में इस्लामिक सहयोग संगठन और अरब लीग की बैठक हुई है। इस बैठक में मुस्लिम देशों के लीडर इजरायल की ओर से गाजा में जारी कार्रवाई पर चर्चा की है। सऊदी अरब की ओर से यह बैठक गाजा में जारी इजरायल की कार्रवाई को रोकने के लिए अमेरिका और इजरायल पर दबाव डालने के लिए बुलाई गई थी।
ये देश हुए शामिल
बता दें कि इस इस बैठक में ईरान, तुर्की, कतर और पाकिस्तान के साथ-साथ दर्जनों इस्लामिक देशों ने शिरकत की है। इस आपातकालीन बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व वहां के प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने किया है। इनके अलावा;
- ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी,
- तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन,
- कतर के शेख तमीम बिन हमद अल थानी
- सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें:-