विदेश

Israel-Hamas War: हमास पर हर मिनट बम गिरा रहा इजरायल, जानें अब तक का हाल

India News (इंडिया न्यूज़), Hamas-Israel War: इजरायल-हमास के युद्ध को जितना वक्त गुजरता जा रहा है यह युद्ध उतना ही खतरनाक होता जा रहा है। इजरायल ने आतंकी संगठन हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले करना शुरू कर दिया हैं। इन हमलों में गाजा पर हर मिनट बम बरसाए जा रहे हैं। इजरायली सेना ने गाजा में धीरे-धीरे घुस रही है। तीसरी बार उसके टैंक गाजा में घुसे। वहीं कई हफ्तों से इजरायल, हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर बमबारी करना चाहता है। बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर लगभग 1,400 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और सैकड़ों लोगों को बंधक भी बनाया। बीते शुक्रवार को इजरायली घेराबंदी और भी क्रूर हो गई है। इसने नाम मात्र के लिए जमीनी हमला भी शुरू कर दिया है।

मिनटों में सुने जा रहे विस्फोटक

वहीं बता दे कि, इजरायल ने एक बार फिर से हमला (Hamas-Israel War) किया है । गाजा में एक बार फिर विस्फोटकों की आवाज सुनाई देने लगी है। जारी हुई द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जब-जब लड़ाकू विमान उड़ रहे थे, तब-तब आसमान में सफेद धुआं फैलने लगे थे। एक इजरायली मिसाइल घनी आबादी वाले इलाके में जा गिरी। IDF ने शनिवार की सुबह तक उत्तरी गाजा के खिलाफ अपने तोपखाने से हमले को जारी रखा। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, हर मिनट कई विस्फोट सुने जा चुके है।

गाजा में घुसे इजरायली सैनिक

इस युद्ध को लेकर इजरायली एयरफोर्स ऑपरेशन प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल गिलाद कीनन ने कहा कि, “लक्ष्य साफ है। हमास की हाथों से छुई गई, हर चीज को तबाह करना है।” वहीं इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हैगारी ने शनिवार को कहा कि, ‘सेनाएं अब भी जमीन पर हैं और युद्ध चल रही है।’ इससे पहले, इजराइली सैनिक कुछ ही देर के लिए रात में जमीनी मार्ग से गाजा में गए थे और फिर वापस लौट आए थे। इजरायली सेना ने शनिवार को एक वीडियो को जारी किया था, जिसमें गाजा के खुले रेतीले इलाकों में बख्तरबंद वाहनों के काफिले से धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे थे।

इजरायल ने गाजा में बंद किया गया इंटरनेट सेवा

मामले को लेकर सेना द्वारा कहा गया कि, युद्धक विमानों ने दर्जनों हमास सुरंगों और भूमिगत बंकर को निशाना बनाया है। वहीं इससे पहले, इजरायल ने गाजा पट्टी में इंटरनेट और संचार के अन्य माध्यमों को बंद कर दिया है। जिससे वहां रहने वाले 23 लाख लोगों का आपस में किसी भी  तरह का बाहरी दुनिया से संपर्क नन रहें। (Hamas-Israel War) इजराइल ने बीते शुक्रवार रात से ही गाजा पर हवाई और जमीनी हमले तेज हो गये हैं। इजराइल की सेना ने शुक्रवार को कहा था कि, वह क्षेत्र में जमीनी अभियान ‘व्यापक’ कर रही है। बता दें कि, सेना की यह घोषणा इस बात का संकेत देती है कि वह गाजा पर संपूर्ण आक्रमण के नजदीक पहुंच रही है। साथ ही उसने गाजा में हमास उग्रवादियों का पूरी तरह से सफाया करने का प्रण ले लिया है।

ये भी पढ़ें – Elon Musk ने X यूजर्स के लिए जारी किया नया फरमान, अब चुकाने होंगे इतने पैसे

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

CRPF के जवानों की बड़ी पहल! अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऐसे की मदद

India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: CRPF ग्रुप 1 की ओर से नए साल के…

1 minute ago

नहीं खत्म हो रहा है पाकिस्तान का दुख, उधर तालिबान से जंग… इधर तीन बड़े धमाकों से दहला पाक, मंजर देख कांप गए मुसलमान

तीसरी घटना बन्नू जिले के मामाखेल इलाके में सामने आई। यहां सड़क किनारे बम रखा…

11 minutes ago

गंदगी से परेशान लोगों को सताने लगा बीमारियों का खतरा, नगरपालिका से की सफाई की मांग

India News (इंडिया न्यूज), Degana News: डेगाना नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 2 और 3…

16 minutes ago