संबंधित खबरें
‘हमने तो उतरने का विकल्प…’, कजाकिस्तान प्लेन क्रैश को लेकर रूस ने ये क्या कह दिया? अजरबैजान बोला- मिसाइल से उड़ाया गया विमान
क्या बांग्लादेश जाएंगी Sheikh Hasina? नरसंहार मामले की जांच शुरू, भारत को दी धमकी
तालिबानियों ने सातवीं क्लास की लड़कियों के साथ किया ऐसा काम, जिवन को बना दिया नर्क…, मामला जान खौल जाएगा खून
पैदा करें 4-4 बच्चे…हर बच्चे के लिए मिलेंगे10 लाख, इस देश में सरकार ने लोगों को दी ऐसी ऑफर जश्न मनाने लगे लोग
रुस नहीं… इस वजह से कजाकिस्तान में हुआ था प्लेन क्रैश ? एयरलाइंस ने कर दिया बड़ा खुलासा, दुनिया भर में मचा हंगामा
'भारत से जंग के लिए तैयार है पाकिस्तान आर्मी…' Pakistan के इस बयान के बाद मचा हंगामा, क्या सच में किसी बड़े तबाही का प्लान बना रहा है पाक ?
India News(इंडिया न्यूज),Harlem Fire: अमेरिका से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां हारलेम के अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। जिसके बाद चारों तरफ हरकंप सा मच गया और लोग खिड़की से कुदकर भागने के लिए मजबूर हो गए। जिसमें लगभग 17 लोगों की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, इस घटना में 27 साल के एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। जानकारी के लिए बता दें, मृतक की पहचान फाजिल खान के रूप में हुई है।
वहीं इस मामले में न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि, ‘न्यूयॉर्क के हारलेम में आग लगने की घटना में 27 वर्षीय फाजिल खान की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। हम लगातार खान के परिवार और दोस्तों के संपर्क में है। साथ ही, उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए हर संभव सहायता कर रहे हैं। इसके साथ ही न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग के अनुसार, सेंट निकोलस प्लेस अपार्टमेंट बिल्डिंग में लिथियम-आयन बैटरी की वजह से शुक्रवार को भीषण आग लग गई। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, घटना में 17 अन्य घायल हुए हैं। आग से बचने के लिए लोगों ने रस्सी का सहारा लिया।
इसके साथ ही इस अग्निकांड के बारे में जानकारी देते हुए एक स्थानिय निवासी एंजी रैचफोर्ड ने बताया कि, ‘आग सबसे ऊपर लगी थी। पुलिस लोगों के साथ नीचे आ रही थी। लोग खुद को बचाने के लिए खिड़की से बाहर कूद रहे थे। अपने पिता के साथ आग से बचने वाले एक निवासी अकील जोन्स ने कहा, ‘मेरे पास क्या है कुछ नहीं। बस मेरा फोन, मेरी चाबियां और मेरे पिता। सेंट निकोलस प्लेस अपार्टमेंट बिल्डिंग के निवासियों को अपनी जान बचाने के लिए कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं अग्निशमन अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस घटना में 18 लोगों को बचाया गया और12 लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और चार पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है। विभाग के प्रमुख जॉन होजेंस ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें कमरे के दरवाजे से बाहर आ रही थीं और सीढ़ी को अवरुद्ध कर रही थीं।
ये भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.