संबंधित खबरें
7 टुकड़ों में बंटने वाला है पाकिस्तान…संसद में दहाड़े मौलाना, खोलकर रख दिया शहबाज शरीफ का शॉकिंग राज
इटली की बूढ़ी ननों के पेशाब का चमत्कार देख हैरान रह गए वैज्ञानिक, लाखों महिलाओं को दिया बच्चे का सूख,टैंकर में भरकर जाते थे हजारो लिटर मूत्र
इस मुस्लिम शख्स के लिए सारे नियमो को तोड़ एयरपोर्ट पहुंचे PM Modi, लगा लिया गले, खुशी से उछल पड़े दुनिया भर के मुसलमान
कनाडा को दुनिया के नक्शे से मिटा देंगे Trump? सुपर पावर अमेरिका की धमकी से बिलबिलाने लगी Trudeau की मंत्री, कहा- अगला नंबर…
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले Pakistan में मची तबाही, मंजर देख कांप गए लोग, मौत का आंकड़ा जान उड़ जाएंगे होश
कनाडा में हुआ भयंकर प्लेन क्रैश, पूरी तरह पलट गया विमान, मौत के मुहाने पर पहुंच गए 19 लोग, Video देख निकल जाएंगी रूहें
Syria New Interim President : हमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया
India News (इंडिया न्यूज), Syria New Interim President : सीरिया में बशर अल-असद का 50 वर्षों से चले आ रहे शासन का अंत हो चुका है। विद्रोही के डर की वजह से असद देश छोड़कर रूस में जाकर छिपे हुए हैं। वहीं बुधवार (29 जनवरी) को सीरिया में एक नया उदय देखने को मिला, जब हमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया और उन्हें विधायिका बनाने का दायित्व सौंपा गया। याद दिला दें कि 8 दिसंबर को इस्लामी विद्रोही गठबंधन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था।
सीरिया की समाचार एजेंसी SANA के मुताबिक, सैन्य अधिकारी हसन अब्देल गनी ने घोषणा की कि अहमद अल-शरा देश में अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर काम करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सीरिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा एक नई अस्थायी विधान परिषद का गठन किया जाएगा। वहीं 2012 के संविधान को निलंबित और असद सरकार की संसद को भंग कर दिया गया है।
सीरिया के नए अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा 2017 से हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता के रूप में काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये समूह सीरिया में अल-कायदा से निकला विद्रोही गुट है, जिसने 2024 में बशर अल-असद को सत्ता से हटा दिया है। HTS का गठन 2016 में अल-नुसरा फ्रंट से अलग होकर किया गया था, जिसने उत्तर-पश्चिमी इदलिब को अपना गढ़ बना लिया है। इसके अलावा UN, अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने HTS को आतंकवादी संगठन घोषित किया है।
असद के सत्ता से हटने के बाद से कट्टरपंथी बयानबाजी के लिए जाने-जाने वाले HTS ने सीरिया के धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात कही है। शायद इसी वजह से पश्चिमी राजनयिकों का एक समूह सीरिया का दौरा कर रहा है ताकि नई सरकार के साथ संवाद स्थापित किया जा सके।
देश के नए अंतरिम राष्ट्रपति शरा ने कहा कि देश में संविधान को फिर से लिखने में तीन साल लग सकते हैं। इसके अलावा चुनावों की प्रक्रिया को पूरा करने में चार साल तक का समय लग सकता है। 2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध में 500,000 से अधिक लोग मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हो गए। अब देखना ये होगा कि नई सरकार कैसे सीरिया में स्थिती को सही करती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.