विदेश

‘ये पाकिस्तान से भी निचले स्तर का है’, बिलावल के पीएम मोदी वाले बयान पर भारत का पलटवार

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में एस जयशंकर की बात पर बौखला गए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते उनकी तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर डाली। इसे लेकर अब भारत ने भुट्टो को आड़े हाथों लिया है। भारत ने कहा है कि भुट्टो का यह कमेंट बेहद निचले स्तर का है। यहां तक कि यह पाकिस्तान की तरफ से दिखाए जाने वाले निचले स्तर से भी ज्यादा खराब है। साथ ही भारत ने फिर से दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने यहां पलने वाला आतंकवाद छोड़ना ही होगा।

जानकारी दें, भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बिलावल भुट्टों की टिप्पणी पर कहा, “ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री स्पष्ट रूप से 1971 में इस दिन को भूल गए हैं, जो पाकिस्तानी हुक्मरानों की तरफ से जातीय बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ किए गए नरसंहार का साफ नतीजा था। अरिंदम बागची ने कहा, “दुर्भाग्य से ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने अपने अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है। इसमें निश्चित रूप से भारत पर आरोप लगाने का पाकिस्तान को कोई भी अधिकार नहीं है।”

आतंकवाद खत्म करे पाकिस्तान

आपको बता दें, बागची ने एक बार फिर पाकिस्तान की सबसे कमजोर नब्ज यानी आतंकवाद को जोर से दबा दिया है। उन्होंने कहा, “जैसा कि हाल के सम्मेलनों और कार्यक्रमों से जाहिर हो रहा है, वैश्विक एजेंडे में आतंकवाद का मुकाबला शीर्ष पर बना हुआ है। आतंकवादियों और आतंकी संगठनों को प्रायोजित करने, शरण देने और सक्रिय रूप से उनकी फंडिंग करने में पाकिस्तान की निर्विवाद भूमिका सवालों के घेरे में है।” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के विदेश मंत्री का असभ्य बयान आतंकवादियों का इस्तेमाल करने में पाकिस्तान की बढ़ती अक्षमता की वजह से है।”

पाकिस्तान करता है निचले स्तर का काम

भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि हम चाहते थे कि पाक विदेश मंत्री ने UNSC में मुंबई की एक नर्स अंजलि कुलथे की बात को गंभीरतापूर्वक सुना होता, जिसने पाक आतंकवादी अजमल कसाब की गोलियों से 20 गर्भवती महिलाओं की जान बचाई थी। भारत ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री स्पष्ट रूप से पाक की भूमिका को स्वच्छ बताना चाहते हैं, जो कि असलियत में बेहद ही निचले स्तर की है।

आपको बता दें, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में बयान देते हुए कहा था कि वे अब हम सभी 9/11, या 26/11 नहीं होने देंगे। उन्होंने इस दौरान इशारों में ही पाकिस्तान को आतंकी का पालक देश बताया था जिसके चलते बिलावल भुट्टो बौखला गए थे। इसके चलते ही उन्होंने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया था।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज टेंट सिटी, निरीक्षण के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

  India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…

11 minutes ago

इस देवता की मृत्यु के बाद क्यों उनके शरीर की राख को 8 भागों में कर दिया गया था विभाजित?

Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…

11 minutes ago

‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा

Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…

15 minutes ago

नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!

Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…

15 minutes ago