संबंधित खबरें
Pakistan में आतंकीयों ने किया खेला,लूट लिया परमाणु बम का सामान,16 परमाणु इंजीनियरों का किया अपहरण
पुतिन नहीं…बाइडेन की वजह से हुआ रूस-यूक्रेन जंग? ट्रंप के दूत ने कर दिया बड़ा खुलासा
जिसे इजरायल ने किया तबाह अब वहां चलेगा अमेरिका का सिक्का? मुस्लिम देश में अब एक कमांडर करेगा राज, सदमे में आए मुसलमान
भारत के पड़ोसी देश की सेना ने अपने ही मुल्क में मचाई तबाही, 500 से अधिक घर तबाह, मौत का मंजर देख कांप गए लोग
बेकाबू हुई कैलिफोर्निया की आग, हॉलीवुड सितारों सहित करीब 1 लाख लोग हुए बेघर, Video देख कांप उठेगी रूह
तीसरा विश्व युद्ध होना तय? Corona Virus की भविष्यवाणी करने वाले के इस बात से मचा हंगामा, सदमे में आए ताकतवर देश
India News (इंडिया न्यूज), Naresh Batt Wife Missing : अमेरिका से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति को गूगल पर सर्च करना काफी महंगा पढ़ गया। असल में उस शख्स ने गूगल पर दोबारा शादी कब कर सकता हूं? सर्च किया था। लेकिन उसका ये सर्च उसे जेल पहुंचा देगा उसने कभी नहीं सोचा होगा। जी हां आपने सही पढ़ा है। पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। चलिए जानते हैं कि पुरा मामला आखिर में है क्या? जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम नरेश भट्ट है। उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गूगल सर्च हिस्ट्री और संदिग्ध शॉपिंग को सबूत बनाया और उसकी पत्नी के लापता होने के चार महीने बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
37 साल के नरेश भट्ट ने गूगल पर ‘पति या पत्नी की मृत्यु के बाद शादी करने में कितना समय लगता है’ सर्च किया था। इसके अलावा उन्होंने पत्नी के लापता होने के बाद कुछ ऐसी चीजों को भी खरीदा था, जो उसे संदेह के घेरे में डालते हैं। इसी के बाद पुलिस ने ये फैसला लिया।
प्रिंस विलियम काउंटी अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, वर्जीनिया के मानसस पार्क के रहने वाले नरेश भट्ट पर अपनी पत्नी ममता काफले भट्ट के शव को छिपाने का भी आरोप है। फिलहाल पुलिस ममता के शव की तलाश में जुटी है। बता दें कि नरेश और ममता नेपाल से हैं, लेकिन फिलहाल अमेरिका में रहे रहे थे। काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ममता का परिवार नेपाल के कावरेपालनचोक जिले से है, जबकि नरेश कंचनपुर से है। 28 साल की ममता नर्स और एक बेटी की मां थी, जिन्हें आखिरी बार 29 जुलाई को देखा गया था।अधिकारियों की माने तो ममता की हत्या 29 जुलाई को की गई थी। वहीं नरेश को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने सितंबर में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।
BREAKING: Naresh Bhatt has now been charged with *murder* in the case of his missing Manassas Park wife, Mamta Kafle. Previously, he’d only been arrested for ‘concealment of a body’. She disappeared this summer. Her body has still not been found. pic.twitter.com/moTFP3Mxq7
— Scott Thuman (@ScottThuman) December 2, 2024
जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि नरेश भट्ट ने अपनी पत्नी ममता की हत्या के दिन वॉलमार्ट से चाकू खरीदे थे। इसके अलावा सीएनएस की रिपोर्ट के अनसुार, नरेश भट्ट को अपनी पत्नी के लापता होने के बाद डंपस्टर और कॉम्पैक्टर में कचरा बैग फेंकते हुए वीडियो में कैद किया गया था। मानसस पार्क पुलिस प्रमुख मारियो लूगो ने बताया, ‘क्राइम सीन को देखने के बाद शुरू से ही हमें लगा था कि महिला की हत्या की गई है।’ उन्होंने कहा कि सबूतों से पता चलता है कि उसके शरीर के टुकड़े किए गए थे। मुझे लगता है कि हमारे पास अब एक मजबूत मामला है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.