India News(इंडिया न्यूज),Health Canada Report: कोरोना टीके को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हेल्थ कनाडा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फार्मा कंपनी फाइजर के कोरोना टीके में कैंसर पैदा करने वाले सिमियन वायरस 40 (SV40) डीएनए सीक्वेंस मिला है। हालांकि, फाइजर ने इस डीएनए के बारे में पहले कोई खुलासा नहीं किया था। बता दें कि, हेल्थ कानाडा के रिपोर्ट के पुष्टी के बाद वैज्ञानिकों के बीच बहस भी शुरू हो गई है। जिसपर कुछ का कहना है कि, इस डीएनए में कैंसर पैदा करने की क्षमता है तो कुछ अन्य का मानना है कि इससे कोई खतरा नहीं है।
हेल्थ कनाडा का बयान
जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसी खबर सामने आने के बाद हेल्थ कनाडा ने कहा, हम प्रायोजकों से अपेक्षा करते हैं कि वे जानकारी दाखिल करते वक्त प्लास्मिड के भीतर किसी भी जैविक रूप से कार्यात्मक डीएनए अनुक्रम की पहचान करें। प्रारंभिक फाइलिंग के समय फाइजर प्लास्मिड का पूरा डीएनए सीक्वेंस प्रदान किया गया था, प्रायोजक ने विशेष रूप से एसवी40 सीक्वेंस की पहचान नहीं की थी। इसके आगे नियामक ने कहा कि, वैज्ञानिकों केविन मैककर्नन और डॉ. फिलिप जे. बखॉल्ट्स ने सार्वजनिक रूप से इस साल की शुरुआत में टीकों में एसवी40 एन्हांसर की उपस्थिति का मुद्दा उठाया था।
ये भी पढ़े
- दिल्ली में CEC की बैठक, जल्द आ सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
- कंगना रणौत बनी बुआ, सोशल मीडिया पर शेयर करी नन्हे महमान की तस्वीरें