संबंधित खबरें
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
जिस देश ने किया था कुवैत पर हमला उसी का साथ दे रहा था भारत! जाने कैसे थे उस वक्त नई दिल्ली और इराक के रिश्ते?
राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को मिली बुरी खबर, जिन योजनाओं के दम पर जीते थे चुनाव, अब उन्हें लागू करने में याद आ रही नानी!
कुवैत के शेखों ने हिंदू धर्म ग्रंथों का अरबी में किया अनुवाद, वीडियो देख गर्व से सनातनियों की छाती हो जाएगी चौड़ी
‘4 घंटे का सफर…भारतीय प्रधानमंत्री को लग गए 4 दशक’, ‘हाला मोदी’ इवेंट को संबोधित करते हुए PM Modi ने कही ये बात
India News (इंडिया न्यूज़), Lebanon Pager Blast: इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध में दोनों एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। हिजबुल्लाह ने लेबनान में 2 पेजर हमले किए। लेकिन इसके बाद भी हिजबुल्लाह पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। हिजबुल्लाह ने लेबनान में दो पेजर हमले के बाद इजराइल पर 5 मिनट में एक के बाद एक 20 रॉगेट दाग दिए। इस हमले के बाद इजराइली सेना आईडीएफ ने अपना बयान जारी किया है। आईडीएफ ने अपने बयान में कहा है कि शाम को अपर गैलिली इलाके में लेबनान द्वारा दागे गए रॉकेट में से कुछ को एयर डिफेंस ने एंगेज कर लिया। बाकी इजरायल के तेल हाई के इलाके में ये रॉकेट गिर गए। इस रॉकेट के हमले के बाद इजराइली फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज ने आग को बुझाई। फिलहाल इस हमले में किसी के मौत की खबर सामने नहीं आइए है।
लेबनान में दो पेजर हमले के बाद हिजबुल्लाह ने अपना जहर उगला है। उन्होंने इजराइल को काफी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। दरअसल मामला ये है कि बुधवार (18 सितंबर,2024) को तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फट गए। जिसमें लैपटॉप, वॉकी-टॉकी और मोबाइल भी शामिल थे। लेबनान के कई शहरों में ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं। इस विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई है और 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक घंटे में बेरूत, बेका, नबातियेह और दक्षिणी लेबनान में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
Lebanon को धीरे-धीरे ये देश दे रहा जहर, वायरल हो गया ऐसा Video, फटी रह गई दुनिया की आंखें
लेबनान में दो पेजर हमले के बाद हिजबुल्लाह सठिया गया है। वो इजराइल को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। उन्हें ये पता नहीं है कि इजराइल हमास और हिजबुल्लाह का अंत करके ही दम लेगा। बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास और हिजबुल्लाह का अंत करने की कसम खाई है। लेबनान में दो पेजर हमले के बाद हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशिम सफीउद्दीन ने अनोखी सजा देने और खूनी बदला लेने की बात कही है। हिजबुल्लाह ने इन हमलों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। सफीउद्दीन हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह का चचेरा भाई और अहम सहयोगी है।
हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशिम सफीउद्दीन के बयान के बाद इजरायल के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ ने हिजबुल्लाह को कड़ी चेतावनी दी है। इजरायल के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ ने कहा कि हमारे पास अभी भी कई क्षमताएं हैं, जिन्हें हमने अभी तक सक्रिय नहीं किया है। इसके अलावा पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट पर यूएनएससी ने शुक्रवार को बैठक बुलाई है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 8 अक्टूबर के बाद से हिजबुल्लाह और लेबनान में स्थित अन्य आतंकवादी समूह लगभग हर दिन इजरायल के उत्तर में रॉकेटों और मिसाइलों से हमला कर रहे हैं, जिसकी वजह से इजरायल में कम से कम 26 नागरिक और 20 आईडीएफ सैनिकों की मौत हो गई है। तो वहीं लेबनान में दो पेजर हमले के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल द्वारा मारे गए 450 से अधिक सदस्यों के नाम बताए हैं, जिनमें से अधिकांश लेबनान में हैं, लेकिन कुछ सीरिया में भी हैं।
10 साल तक ड्रग्स, 50 लोगों को रेप के लिए इनविटेशन…,पति का बदला जान उठ जाएगा शादी से भरोसा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.