India News (इंडिया न्यूज़)Hilsa: अगले महिनें नवरात्रि आ रहे है। जिससे पहले बांग्लादेश सरकार ने भारतीय-बांग्लादेशी व्यापारियों को जबरदस्त तौहफा दिया है। जहां बांग्लादेश सरकार ने 4000 मीट्रिक टन हिल्सा मछली बेचने की अनुमति दी है। बता दें, हिल्सा की गिनती सबसे स्वादिष्ट मछलियों में से एक माना जाता है।
ममता बनर्जी ने की थी मांगHilsa:
इसके साथ ही आपतो जानकारी के लिए बता दें कि, बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक की थी। बता दें कि, नवरात्रि से पहले भारत में हिल्सा भेजा जाए, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया था। इसे हिल्सा कूटनीतिक कहा जाता है। कोलकाता के व्यापारी मिंटू पाल का कहना है कि पद्मा हिल्सा की कीमतों पर ध्यान दिए बिना ग्राहक खरीदी करते हैं। नवरात्रि से पहले भारतीय बाजारों में हिल्सा के आने से रौनक बढ़ जाएगी। यहां से दिल्ली, बंगलूरू सहित कई शहरों में हिल्सा की सप्लाई की जाती है।
जानिए कहा मिलती है ये मछलियां
मिली जानकारी के अनुसार हिल्,सिल्हा ढाका के आयात और निर्यात के मुख्य नियंत्रक ने 79 निर्यातक लाइसेंस जारी किए हैं। हिल्सा मछली बांग्लादेश के पद्मा और मेघना नदियों में पाई जाती है। प्रत्येक लाइसेंस धारी व्यापारी 50 मीट्रिक टन हिल्सा मछली का निर्यात करेंगे। कोलकाता में बांग्लादेशी राजनयिक ने कहा कि भारत हमारा पड़ोसी देश है। हम दोनों देश आपस में सीमाएं साझा करते हैं। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी बांग्लादेश से नवरात्रि के पहले हिल्सा का निर्यात किया जाएगा।
ये भी पढ़े
- पूर्व वायु सेना प्रमुख ने कहा- ‘अफसरों-जवानों के बीच न पैदा करें दरार, मुद्दे पर राजनीति ठीक नहीं’
- मसूरी में घूमने की वो 5 सबसे खूबसूरत जगहें, जो मोह लेगी आपका भी मन, जानें नाम