इंडिया न्यूज, टोरंटो :
Hindu temple on target in Canada बीते कुछ दिनों से कनाडा में हिंदू मदिरों में तोड़फोड़ और लूट की घटनाएं अंजाम दी जा रही है। जिस कारण यहां के पुजारियों और भक्तों में काफी दहश्त और निराशा है। बता दें कि यहां पिछले 10 दिनों में 6 मदिरों को लूट लिया गया है। उपद्रवी कैश के अलावा आभूषण भी चुरा ले गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
ये घटनाएं 15 जनवरी को हनुमान मंदिर में एक तोड़-फोड़ के साथ शुरू हुई। ग्रेटर टोरंटो एरिया (ॠळअ) के ब्रैम्पटन में हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ का प्रयास किया गया। वहीं 25 जनवरी को इसी शहर में देवी दुर्गा के मंदिर को भी तोड़ा गया। उपद्रवी यही नहीं रूके, इसके बाद गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर को भी निशाना बनाया। इसके अतिरिक्त 30 जनवरी को भी मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर में 2 व्यक्तियों ने दान पेटी और मुख्य कार्यालय में तोड़फोड़ कर डाली और यहां से काफी नगदी चुराई। (Canada News)
बता दें कि लूटपाट और चोरी की इन घटनाओं को रात 2 से 3 बजे के बीच अंजाम दिया जाता है। सीसीटीवी कैमरों में इन आरोपियों की जो तस्वीर सामने आई है, उनमें वो बैकपैक के साथ विंटर गियर लिए हुए और नकाब पहने नजर आ रहे हैं।
इन घटनाओं पर ऌऌउ के पुजारी पंडित यदु नाथ शर्मा ने काफी हताशा में कहा कि सुबह की प्रार्थना की तैयारी के समय उन्हें काफी भय लगता है। हर समय आभास बना रहता है कि कई कोई उपद्रवी आसपास तो नहीं। (Canada News in Hindi)
वहीं इस मामले में एक हिंदू भक्त शुभम भारद्वाज ने बताया कि मंदिरों में तोड़ेफोड़ की घटनाओं से मैं काफी हताश हूं। कनाडा जैसे देश में इस तरह के अपराध देखकर हैरानी होती है। मंदिरों पर लगातार हमले एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है।
Also Read : Whatsapp Account Banned व्हाट्सएप ने बैन किए 2 मिलियन एकाउंट्स, कारण जान चौंक जाएंगे आप
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…