Chinese Billionaire Xu Bo: एक चीनी अरबपति ने दावा किया है कि उसने अमेरिका में 100 से ज्यादा बच्चों को जन्म दिया है। उसने यह काम सरोगेसी एजेंसियों के जरिए किया। हालांकि, एक अमेरिकी अदालत ने उसकी याचिकाओं को खारिज कर दिया. जिससे अजन्मे बच्चों को कानूनी तौर पर माता-पिता की पहचान नहीं मिली.
Xu Bo कौन है?
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, 48 वर्षीय जू बो ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Duoyi के संस्थापक हैं. वह खुद को “चीन का पहला पिता” बताते हैं. जू बो ने कहा है कि वह कम से कम 50 “उच्च गुणवत्ता” वाले बेटों का पिता बनना चाहते हैं.
पूर्व प्रेमिका टैंग जिंग के आरोप
जू की कंपनी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि उसने अमेरिका में सरोगेसी के जरिए 100 से ज्यादा बच्चों को जन्म दिया है. यह दावा तब फिर से चर्चा में आया जब नवंबर में उसकी पूर्व प्रेमिका Tang Jing ने आरोप लगाया कि जू ने 300 से ज्यादा बच्चों का पिता होने की बात कही थी, जिनमें से 11 बच्चों को उसने कई सालों तक पाला भी था. Tang ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यह संख्या शायद कम बताई गई हो, लेकिन बढ़ा-चढ़ाकर भी नहीं कही गई है.
दो बेटियों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई
जू और टैंग के बीच उनकी दो बेटियों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. जू का दावा है कि उसने सालों में जो खर्च उठाए हैं, उसके बदले उस पर लाखों डॉलर की देनदार है. वहीं, टैंग ने बच्चों की संख्या को लेकर जू के दावों पर सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, 2022 में जू से जुड़े एक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें एक बड़े घर के अंदर कई छोटे लड़के नजर आ रहे थे. कैमरा घूमते ही बच्चे दौड़ते हुए वीडियो बनाने वाले की तरफ आते हैं और चीनी भाषा में “डैडी!” चिल्लाते हैं.