होम / विदेश / इस खूबसूरत वैश्या ने कैसे हिटलर को बनाया हैवान? सामने आया सैकड़ों मासूमों की जान लेने का कारण, सुनकर माथा पीट लेगी दुनिया

इस खूबसूरत वैश्या ने कैसे हिटलर को बनाया हैवान? सामने आया सैकड़ों मासूमों की जान लेने का कारण, सुनकर माथा पीट लेगी दुनिया

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : November 5, 2024, 11:45 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इस खूबसूरत वैश्या ने कैसे हिटलर को बनाया हैवान? सामने आया सैकड़ों मासूमों की जान लेने का कारण, सुनकर माथा पीट लेगी दुनिया

Theory Of Jewish prostitute And Hitler

India News (इंडिया न्यूज), Theory Of Jewish prostitute And Hitler : इस समय इजराइल मध्य पूर्व में अकेले कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। वैसे तो इजराइल अपने दुश्मनों से घिरा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद कोई भी उसकी शक्तियों का मुकाबला नहीं कर पा रहा है। यही वजह है कि इजराइल एक साथ तीन मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है और अपने दुश्मनों का सफाया कर रहा है। फिर चाहे वो गाजा में हमास हो, लेबनान में हिजबुल्लाह हो या फिर इन संगठनों को संरक्षण देने वाला ईरान। आज के समय में पूरी दुनिया इजराइल की ताकत और उसकी उन्नत तकनीक का लोहा मान रही है। लेकिन  जहां जर्मन तानाशाह हिटलर ने यहूदियों का कत्लेआम किया था।

वैसे तो इतिहास के पन्नों में हिटलर को लेकर कई थ्योरी हैं। उन्हीं थ्योरी में से एक में एक यहूदी वेश्या का भी जिक्र है। इस थ्योरी के मुताबिक हिटलर अक्सर एक यहूदी वेश्या के पास जाता था, लेकिन जब उसे यौन रोग हुआ तो वह इतना क्रोधित हुआ कि उसने यहूदियों को खत्म करने की कसम खा ली। इसके बाद 60 लाख यहूदियों को मार दिया गया।

विदेश अमेरिकी राष्ट्रपति की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, अलाउंसेस मिलाकर मिलते हैं इतने करोड़!

थ्योरी में क्या कहा गया है

एडोल्फ हिटलर के बारे में कहा जाता है कि उसका एक यहूदी महिला से संबंध था जो एक वेश्या थी। इस वेश्या की वजह से हिटलर को कई यौन स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था। ये यौन समस्याएं इतनी गंभीर थीं कि इसका असर हिटलर के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा था। कई इतिहासकारों का मानना ​​है कि इसकी वजह से हिटलर की यहूदियों के प्रति नफरत और भी बढ़ गई और उसने उन्हें खत्म करने की कसम खा ली।

इस यहूदी महिला के नाम की बात करें तो उसका नाम “फ्रैंक” था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक हिटलर ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों के दौरान कई वेश्याओं से संबंध बनाए थे, जिनमें यहूदी महिलाएं भी शामिल थीं। फिलहाल इस सिद्धांत की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, खालिस्तानियों के साथ शामिल था ट्रूडो का ये ‘अफसर’

Tags:

HitlerIndia newsindianewslatest india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT