India News (इंडिया न्यूज), China: कभी अमेरिका तो कभी ताइवान, दुनिया के कई देशों से चीन की दुश्मनी कम नहीं हो रही है. न ही ड्रैगन इसे कम करने के मूड में है। चीन सेना को लेकर जो नीतियां अपना रहा है उससे साफ है कि वह खुद को युद्ध के लिए तैयार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है, चीन सेना में परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ाकर 500 करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल अमेरिका और रूस के पास 5 हजार परमाणु हथियार हैं।
विदेशी मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि बीजिंग जिस तरह से हथियार बनाने और सेना की ताकत बढ़ाने में पैसा लगा रहा है, वह अमेरिका समेत कई देशों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Tata Group: पाकिस्तान की जीडीपी से आगे निकला टाटा समूह, जानें कितना मार्केट कैप
पहले यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध और फिर इजराइल-गाजा युद्ध के बाद चीन ने सेना पर ध्यान देना शुरू किया। एक रिपोर्ट के अनुसार चीन अपनी सेना और परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने में ताकत लगा रहा है। चीन की रणनीति को समझने के लिए साल दर साल सेना का बजट बढ़ता जा रहा है।
ब्रिटेन के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने हाल ही में अपना रक्षा बजट बढ़ाया है. इसका दायरा 18.30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. सेना में 20 लाख सैनिक हैं. यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है। पहले स्थान पर अमेरिका है.
रिपोर्ट्स के अनुसार चीन अगले पांच साल में परमाणु हथियारों की संख्या 1 हजार तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। पिछले कुछ सालों में चीन ने अपने हथियारों के जखीरे में बढ़ोतरी की है। इसमें डीडीएफ-41 शामिल है। यह एक बैलिस्टिक मिसाइल है. 2020 में तैयार की गई इस मिसाइल की रेंज 12,000 से 15,000 किलोमीटर है।
ड्रैगन पनडुब्बी टाइप 094 अब नई जेएल-3 सबमरीन-लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) से लैस है। इस बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज करीब 10 हजार किलोमीटर है. यह अमेरिका तक को निशाना बनाने में सक्षम है. इतना ही नहीं, चीन ने अपने बेड़े में दो अतिरिक्त टाइप 094 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों को शामिल करके अपनी ताकत बढ़ा दी है।
चीन एक नया परमाणु स्टील्थ बॉम्बर जियान एच-20 भी विकसित कर रहा है। इसकी रेंज 10 हजार किलोमीटर बताई जाती है. चीन की योजना क्या है इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि ज्यादातर मिसाइलों की मारक क्षमता 10 हजार किलोमीटर या उससे ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों का दिल्ली चलो प्रदर्शन आज फिर से शुरू, जानें क्या कुछ होगा आज
India News (इंडिया न्यूज),Kurukshetra Crime News: शहर में पुलिस ने नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क…
रील बनाने के चक्कर में लड़की ने फोड़ा बच्चे का सिर, लोग बोले ‘बच्चों को…
India News (इंडिया न्यूज़),Meerut Police Raid: मेरठ में एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस…
रूस में राष्ट्रपति पुतिन के पास रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर अंतिम फैसला…
India News (इंडिया न्यूज), Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर में मानवता को…
सामने आ गई Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी की तारीख, इस खास जगह पर लेंगे…