होम / विदेश / परमाणु ब्लास्ट से बच सकते हैं इंसान! बस करना होगा ये काम और बच जाएगी आपकी जान, जाने कैसे

परमाणु ब्लास्ट से बच सकते हैं इंसान! बस करना होगा ये काम और बच जाएगी आपकी जान, जाने कैसे

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : November 29, 2024, 8:35 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

परमाणु ब्लास्ट से बच सकते हैं इंसान! बस करना होगा ये काम और बच जाएगी आपकी जान, जाने कैसे

Effect Of Atom Bomb : परमाणु बम का प्रभाव

India News (इंडिया न्यूज), Effect Of Atom Bomb : विश्व में परमाणु बम का इस्तेमाल दो बार हुआ है और दोनों ही बार ऐसी तबाही मची जो पहले किसी ने भी नहीं देखी थी। आज के समय में दुनिया के कई देशों के पास परमाणु बम है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग किसी भी वक्त परमाणु जंग में तब्दील हो सकती है। ऐसे में आपके मन ये सवाल जरूर उठेगा की अगर आपके आस पास कोई परमाणु बम फटा तो आप उससे कैसे बच सकते हैं। खासतौर से जब आप उस बम के फटने की जगह से 20 किलोमीटर दूर हों। जापान के शहरों पर गिराए गए बमों का असर अभी तक वहां के लोगों में दिखाई देता है।

6 अगस्त 1945 को जहां जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया गया था। वहीं 9 अगस्त 1945 को जापान के नागासाकी पर परमाणु बम से हमला हुआ था। हिरोशिमा के हमले में 140,000 लोग मारे गए थे। वहीं नागासाकी में 74000 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

दुनिया के सबसे ताकतवर परमाणु देश ने माना भारत का लोहा…इन 5 न्यूक्लियर मिसाइलों से तबाह हो जाएगी पूरी दुनिया! जाने क्या है मामला

परमाणु बम कितना घातक हो सकता है

जापान के हिरोशिमा पर अमेरिका ने “लिटिल बॉय” नाम के परमाणु बम से हमला किया गया था। उसकी क्षमता की बात करें तो वो 12,000 से 15,000 टन टीएनटी के बराबर थी और इससे 13 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र पूरी तरह से तबाह हो गया था। अगर यह बम और बड़ा होता तो इससे होने वाली तबाही और ज्यादा दूर तक होती।

अब सवाल ये उठता है कि कोई व्यक्ति परमाणु बम फटने की जगह से 20 किमी दूर है, तो क्या उसकी जान बच सकती है? अगर परमाणु बम लिटिल बॉय जितना बड़ा है तो उसकी जान बच सकती है. हालांकि, बम अगर इससे जरा सा भी बड़ा हुआ तो आपकी जान को खतरा हो सकता है।

परमाणु बम फटने पर क्या करें

परमाणु बम फटने पर आपको सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए. जैसे- परमाणु बम से बचने वाले बंकर में छिप जाएं या फिर किसी ऐसी जगह जाएं जो बेसमेंट में हो। जैसे बेसमेंट वाले मेट्रो स्टेशन या ऐसी कोई जगह। भूल कर भी किसी ऊंची इमारत या उसके भीतर ना रहें। ऐसा इसलिए, क्योंकि परमाणु बम के हमले का असर इतना खतरनाक होता है कि उससे बड़ी से बड़ी बिल्डिंग भी धराशायी हो जाती है।

इस बंदे ने फॉलो की दुनिया के सबसे ताकतवर नेता की डाइट…एक हफ्ते में हुआ ऐसा हाल, घर वाले भी नहीं पहचान पा रहे शकल

Tags:

Atomic bombeffect of atom bombIndia newsindianewslatest india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT