विदेश

IAF:बैस्टिल डे परेड में वायुसेना का नेतृत्व करेंगी सिंधु रेड्डी, कहा- मेरे लिए ये गर्व का क्षण

India News(इंडिया न्यूज),IAF: फ्रांस में आज यानी 14 जुलाई को होने वाली बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायुसेना का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी करने वाली है। जिसके बारे में बतातें हुए सिंधु रेड्डी ने कहा कि, आप जो चाहते हैं, आप सिर्फ वही करें। आप किसी को मौका न दें कि वह आपको कुछ गलत बताए। बैस्टिल डे परेड में भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी। बता दें कि, आज होने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर होगें। तो वहीं इस बार वायुसेना के मार्चिंग दल में 68 जवान शामिल होंगे।

यह गर्व का क्षण- रेड्डी

बता दें कि, आज होने वाले बैस्टिल डे परेड(IAF) का नेतृत्व करने वाली स्क्वाड्रन लीडर रेड्डी ने बताया कि, मेरे लिए यह गर्व का क्षण है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं विदेशी जमीन पर वायुसेना का प्रतिनिधित्व करुंगी। इसका श्रेय मैं देश को भी देती हूं। मैं वायुसेना की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। फ्रांसीसियों की प्रतिक्रिया से मैं काफी उत्साहित हूं। मेरा कहना है कि दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।

संकल्प के कारण यहा हूं- रेड्डी

इसके बाद सिंधु रेड्डी ने कहा कि, संकल्प के कारण आज इस मुकाम पर पहुंची हूं। आप जीवन के हर मोड़ पर सिर्फ वही करें, जो आप चाहते हैं। किसी को भी अन्यथा बोलने की इजाजत न दें। जीवन आपका है, जो आप चाहते हैं, आप सिर्फ उसे ही चुनें। इसके बाद जब सिंधु रेड्डी से पूछा गया कि आप वायुसेना में क्यों आईं तो उन्होंने बताया कि उड़ान के प्रति जुनून है, इसलिए इसे चुना। बचपन में पहली बार बेंगलुरू में एक एयर शो में विमानों को उड़ते देखा था। उस दिन मैंने मां से कहा था कि मैं एक दिन वहां जरूर पहुंचुंगी। वहीं आपको बता दें कि, इससे पहले सिंधु रेड्डी गणतंत्र दिवस परेड में भी वायुसेना का नेतृत्व कर चुकी हैं।

पहली बार भारतीय सेना हो रही है शामिल

बता दें कि, आज यानी 14 जुलाई को होने वाले फ्रांसीसी नेशनल डे(IAF) पर होने वाली परेड में इस साल भारतीय सेना के जवान भी शामिल हो रहे है। जिससे फ्रांसीसी सेना गौरवान्वित महसूस कर रही है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, यह परेड दुनिया के सबसे खूबसूरत रास्तों में शुमार एवेन्यू शॉन्ज (चैंप्स) एलिसीज पर होगी। वहीं परेड की अगुवाई कर रही पंजाब रेजिमेंट के सैनिक राजपूताना राइफल्स के बैंड की धुन पर परेड करेंगे। इस दौरान बैंड के सैनिक पाइप और ड्रम के जरिये सारे जहां से अच्छा… की धुन बजाएंगे। भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट के सैनिक दोनों विश्व युद्ध में यूरोप के विभिन्न हिस्सों में लड़ चुके हैं।

ये भी पढ़े

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

Aurangabad News: ऑक्सीजन के अभाव में मौत या अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही? महिला की मौत पर परिजनों का बड़ा आरोप

India News (इंडिया न्यूज), Aurangabad News: औरंगाबाद के सदर अस्पताल में बुधवार (08 जनवरी, 2025)…

14 minutes ago

Aligarh News: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन! धार्मिक स्थलों से 112 लाउडस्पीकर हटाए, 89 की आवाज कराई कम

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए…

14 minutes ago

सामने आई दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट्स की लिस्ट, भारत से आगे निकले ये देश, गर्त में गई पाकिस्तान की रेटिंग

हेनले एंड पार्टनर्स के मुताबिक जिस किसी के पास भी सिंगापुर का पासपोर्ट है वो…

15 minutes ago

अब किस क्षेत्र को अमेरिका में विलय करने की खुली चेतावनी दे रहे Trump? इस धमकी से नाटो में मच गई खलबली

Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को लेकर दी गई धमकी…

16 minutes ago