संबंधित खबरें
दुनिया के सबसे ताकतवर मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप जाएगा रूह, कुछ ही समय में लग गई लाशों की ढेर
अमेरिका से हिन्दुस्तान लाए जाएंगे 18,000 भारतीय नागरिक,पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश
अमेरिका इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा…, अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर करने फैसले पर WHO का बयान आया सामने
ये है अमेरिका की सबसे पावरफुल मिसाइल, एक बटन में तबाह हो जाएगी इतनी दुनिया, पहली झलक से कांप चुकी है दुनिया
भारतीय मूल के इस पावरफुल शख्स का इस्तेमाल कर ट्रंप बन गए राष्ट्रपति…फिर दिया धोखा? खुलासे के बाद मचा हंगामा
भारत में आतंकवाद फैलाने वाले को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कैसे मिल गई एंट्री? कार्यक्रम में ही करने लगा भारत विरोधी काम, देख खौल जाएगा खून
India News (इंडिया न्यूज), Army Drones In World : रूस-यूक्रेन जंग और इजरायल-हमास में ड्रोन का जमकर इस्तेमाल हुआ है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है, वैसे-वैसे एडवांस ड्रोन भी सामने आ रहे हैं। ताकतवर देश भी मानव क्षति को कम करने के लिए इनका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। रूस-यूक्रेन दोनों एक दूसरे पर ड्रोन से हमले कर रहे हैं। वहीं इजरायली पीएम नेत्नयाहु के घर के पास ड्रोन से अटैक किया गया था। ऐसे ड्रोन अपने सटीक निशाने के लिए जाने जाते हैं। इन ड्रोन्स ने नागोर्नो-करबाख युद्ध, सीरियाई गृहयुद्ध में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं। चलिए उन देशों पर एक नजर डालते हैं जिनके पास ऐसे मिलिट्री ड्रोन हैं।
अमेरिकी सैन्य ड्रोन
अमेरिकी की बात करें तो इनके पास दुनिया की सबसे पावरफुल मिलिट्री है। इस कड़ी में शक्तिशाली सैन्य ड्रोन का बेड़ा भी शामिल है। आकड़ो के मुताबिक US के पास 13 हजार से अधिक यूएवी हैं। अमेरिका के सैन्य ड्रोन बेड़े में 60% से अधिक एयरोविरोनमेंट RQ-11 रेवेन्स हैं. इनका उपयोग मुख्य रूप से हवाई निगरानी और लक्ष्य प्राप्ति को लेकर किया जाता है. अमेरिकी वायु सेना 275 MQ-9 रीपर ड्रोन और 134 MQ-1C ग्रे ईगल ड्रोन संचालित करती है. इसके साथ नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन की ओर से विकसित 36 RQ-4 ग्लोबल हॉक ड्रोन भी हैं।
तुर्की के एडवांस सैन्य ड्रोन
हाल के समय में तुर्की के एडवांस सैन्य ड्रोन ने काफी चर्चा बटौरी है। इस वक्त तुर्की के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य ड्रोन का बेड़ा मौजूद है। यह मध्यम-ऊंचाई और लंबे समय तक उड़ने वाले ड्रोन के लिए जाना जाता है। उसका यूएवी बायरकटर टीबी2 सबसे प्रभावी सैन्य ड्रोन में से एक है। इस ड्रोन को तर्की के अलावा अजरबैजान, कतर और यूक्रेन जैसे देश भी बायरकटर टीबी2 का उपयोग करते हैं।
पोलैंड के एडवांस सैन्य ड्रोन
एडवांस सैन्य ड्रोन के मामले में पोलैंड तीसरे स्थान पर है। पोलैंड के पास सबसे अधिक वार्मेट लोइटरिंग म्यूनिशन यूएवी ड्रोन हैं। ये काफी हल्के ड्रोन होते हैं। इनका उपयोग पोलिश सशस्त्र बल विभिन्न सुरक्षा मिशनों पर करते हैं। यह ड्रोन पोलैंड के पास 40 ऑर्लिक पीजीजेड-19 आर और 45 ऑर्बिटर मानव रहित वाहन होते हैं।
रूस के एडवांस सैन्य ड्रोन
रूस के पास विश्व का चौथा सबसे बड़ा ड्रोन मौजूद है। इसे घरेलू स्तर पर बनाया जाता है. ड्रोन के बेड़े में एक ऑरलान-10 का उपयोग मुख्य रूप से टोही मिशन के लिए किया जाता है. रूस के पास 2013 में इजरायल से खरीदा 30 से अधिक सर्चर एमके II ड्रोन हैं. यूक्रेन के साथ संघर्ष में रूस इसका उपयोग कर रहा है.
भारत के एडवांस सैन्य ड्रोन
एडवांस सैन्य ड्रोन में बारत की बात करें तो 2019 में 600 स्पाईलाइट मॉडल समेत करीब 625 सैन्य ड्रोन के साथ छठवें स्थान पर है। भारत ने इजरायल से 10 हेरॉन ड्रोन भी खरीदे हैं। इससे वैश्विक स्तर पर सैन्य स्थिति को मजबूत करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.