ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Britain: अवैध प्रवासियों को जहाजों पर रखने के लिए ब्रिटेन में चल रहा है खास तैयारी

Britain: अवैध प्रवासियों को जहाजों पर रखने के लिए ब्रिटेन में चल रहा है खास तैयारी

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 5, 2023, 11:07 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Britain: अवैध प्रवासियों को जहाजों पर रखने के लिए ब्रिटेन में चल रहा है खास तैयारी

illegal immigrants in uk

इंडिया न्यूज(India News): (Britain) ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों को रोकने को लिए एक खास तरह की तैयारी चल रही है। बता दे अवैध प्रवासियों को नौकाओं में रोकने की योजना पर काम चल रहा है। ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार (5 जून) को दावा किया कि ब्रिटेन के तटों पर आने वाले अवैध प्रवासियों की नौकाओं को रोकने की योजना काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने करदाताओं के पैसों से चल रहे होटलों पर दबाव कम करने के मकसद से ऐसे प्रवासियों को जहाजों पर ही रखने की घोषणा की है।

जहाज में रह सकते हैं एक हजार लोग

पीएम सुनक ने कहा कि केंट के तटवर्ती कस्बे डोवेर में ऐसा एक जहाज इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा। दो अन्य जहाज भी तैयार किए जाएंगे। इसमें करीब 1,000 लोगों को रखा जा सकता है।उन्होंने बताया कि अवैध प्रवासी विधेयक या स्टॉप द बोट्स बिल को हाउस ऑफ कॉमंस ने पारित कर दिया है। अब उनकी सरकार को देश में गैरकानूनी रूप से आने वालों को हिरासत में लेने और उन्हें वापस भेजने का अधिकार मिल जाएगा। मैं वादा करता हूं कि हम अवैध प्रवासियों को होटलों से बाहर करेंगे। ऐसे लोगों को सैन्य प्रतिष्ठानों सहित दो वैकल्पिक स्थानों पर रखा जाएगा।

पहला जहाज जल्द ही पहुंचेगा पोर्टलैंड 

सुनक ने कहा कि स्थानीय समुदायों पर दबाव घटाने के लिए हम लोगों को जहाजों पर भी रखेंगे। पहला जहाज जल्द ही पोर्टलैंड पहुंचेगा। हमें आज और दो जहाज मिले हैं, जिनमें और 1,000 लोग रह सकते हैं।

Tags:

rishi sunakWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT