135
Imran Khan Alive News: रावलपिंडी (Rawalpindi) के अदियाला जेल अधिकारियों ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की बहन उजमा खानम को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने की इजाजत दी, जबकि मौत की अफवाहें थीं और परिवार उनके ठीक होने का सबूत मांग रहा था. उजमा खानम को खान से मिलने के लिए जेल में ले जाया गया, जबकि उनके साथ आए दर्जनों PTI समर्थक जेल के बाहर इंतज़ार कर रहे थे. इस बीच जब उजमा की मुलाकात अपने भाई इमरान से हुईं तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
क्या बताया उजामा ने?
जानकारी के मुताबिक, इमरान खान की बहन उजमा खानम जब अपने भाई से अदियाला जेल में मिलने पहुंची. मिलने के बाद उजमा ने बताया की इमरान खान जिंदा हैं, लेकिन वह काफी गुस्से में है. बातचीत के दौरान इमरान ने कहा कि जेल में उन्हें मानसिक तौर से प्रताड़ित किया जा रहा हैं और उन्हें किसी से भी बातचीत की अनुमति नहीं है.
इमरान खान के सपोर्टर्स ने जेल के बाहर किया प्रोटेस्ट
जेल में बंद इमरान खान के सपोर्टर्स ने आज शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट किया. वे रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनकी हत्या की अफवाहों के बीच PTI चीफ का हाल जानना चाहते थे. PTI MPs इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर जमा हुए, जबकि इमरान खान की बहनों ने भी अपने सपोर्टर्स के साथ अदियाला जेल के बाहर प्रोटेस्ट किया. जेल के आसपास सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी.