-
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं
-
इमरान को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हुई पुलिस
-
अब गुहार लगा रहे इमरान साहब
इमरान को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हुई पुलिस
कोर्ट की ओर से ये भी कहा गया है कि अदालत अगली कार्रवाई के दौरान इस मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट से जुड़ी याचिका पर इमरान खान की दलीलें सुनेगी। तो वहीं पाकिस्तान पुलिस की एक टीम इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए भी रवाना हो गई है।
अब गुहार लगा रहे इमरान साहब
खबर है कि इस मामले को लेकर अब इमरान खान ने व्यक्तिगत पेशी से छूट का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की है। वहीं कोर्ट की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर इमरान खान कोर्ट में पेश नहीं होते तो उनके लिए गैर जमानती वारंट जारी किया जा सकता है।
पूरा मामला भी जान लीजिए
पिछले साल 20 अगस्त को इमरान खान ने पुलिस और न्यायपालिका की आलोचना की थी। साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि उनके सलाहकार शाहबाज गिल को गिरफ्तार कर यातना दी गई थी। इसके बाद उनकी तरफ से इस बात का ऐलान किया गया कि उनकी पार्टी जिला एवं सत्र न्यायधीश जेबा चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) डॉ अकबर नासिर खान और डीआईजी के खिलाफ मामले दर्ज करेगी। यही नहीं इस दौरान उन्होंने जज जेबा चौधरी को देख लेने की धमकी तक दे डाली थी।