Live
Search
Home > विदेश > इमरान खान की जेल में हत्या की अफवाह, प्रदर्शन में बहनों को बाल पकड़कर घसीटा,‌ उनका सवाल, ‘हमें भाई से मिलने क्यों नहीं दे रहे?’

इमरान खान की जेल में हत्या की अफवाह, प्रदर्शन में बहनों को बाल पकड़कर घसीटा,‌ उनका सवाल, ‘हमें भाई से मिलने क्यों नहीं दे रहे?’

Imran Khan Death Rumours: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इस वक्त मौत की खबर सामने आ रही है, ये खबर सच है या अफवाह आइए जानें.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-26 15:59:49

Imran Khan Assassination Rumours: पाकिस्तान से इस वक्त बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, पाक के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की जेल में बंद है, पर इस यह खबर सामने आ रही है कि उनकी हत्या हो चुकी है. यह सच है या अफवाह इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. यह आरोप पूर्व पीएम की बहनों ने लगाया है. ऐसे में आइए जानें क्या है पूरी खबर.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान रावलपिंडी की अदिलायला जेल में 2023 से बंद है, पर अब खबरें आ रही है कि तकरीबन 3 महीनों से इमरान खान से कोई भी नहीं मिल पाया है. इस पर  इमरान खान की बहनों ने नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान ने जेल के बाहर बैठ कर धरना शुरू कर दिया उन्होंने जब सवाल खड़े किए की उन्हें अपने भाई से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा तब उन्हें जबरन बाल पकड़कर घसीटा गया और जेल से बाहर कर दिया गया.
इमरान खान की बहनें लगभग एक साल से अधिकारियों से उनसे मिलने की गुहार लगा रही हैं, लेकिन उन्हें इजाज़त नहीं मिली है. 30 अक्टूबर, 2024 को बैन हटने के बाद, खान अपने परिवार के सदस्यों से मिले. यह मुलाकात अदियाला जेल के एक कॉन्फ्रेंस रूम में हुई. उस समय इमरान खान की बहनें अलीमा खान, उज़मा खान और नोरीन खान भी उनसे मिलीं.

कब शुरू किया इमरान की बहनों ने प्रदर्शन?

मंगलवार रात (25 नवंबर) को, खान की बहनें नोरीन खान, अलीमा खान और उज़मा खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सपोर्टर्स के साथ जेल के बाहर जमा हो गईं और मांग की कि उन्हें उनके भाई से मिलने दिया जाए. उन्होंने यह विरोध प्रदर्शन तब शुरू किया, जब उनको खबरें‌ मिलीं कि इमरान खान को अकेले कैद में रखा गया है. उनकी बहनों ने पुलिस अधिकारियों पर अभद्रता, बाल‌ पकड़कर घसीटने का आरोप लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरीन नियाज़ी ने कहा, ’71 साल की उम्र में, मेरे बाल‌‌ पकड़कर ज़ोर से ज़मीन पर फेंका गया और सड़क पर घसीटा गया.’ उन्होंने कहा कि जेल के बाहर मौजूद दूसरी औरतों को भी थप्पड़ मारे गए और घसीटा गया. खान की बहनों ने मांग की कि IGP पंजाब हिंसा में शामिल सभी पुलिसवालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरू करें.

पूर्व नेता फवाद चौधरी ने क्या कहा?

वहीं दूसरी तरफ, PTI के पूर्व नेता फवाद चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि इमरान खान की जेल में हत्या की अफवाह पूरी तरह बकवास है. इमरान खान जेल में सुरक्षित हैं. उन्होंने इस पूरी घटना को महज अफवाह बताया है, ऐसे में इस खबर की पुष्टि करना काफी मुश्किल हो गया है.
Tags:

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?