India News (इंडिया न्यूज), Rape of Schoolgirl: वह पहले 16 साल की लड़की को वोदका और रेड बुल पिलाता और फिर उसके साथ रेप करता। इतना ही नहीं, वह उस मासूम बच्ची को एक रेस्तरां में ले जाता था और अन्य लोगों से भी उसका बलात्कार करवाता था। उसने अपने अलावा लड़की के साथ करीब 100 अन्य लोगों से भी सालों तक रेप करवाया। अंततः पाप का घड़ा फूट गया। अब ब्रिटिश कोर्ट ने 41 साल के आरोपी मुबारक अली को 12 साल जेल की सजा सुनाई है।

आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया

आरोपी ने कबूल किया है कि उसने करीब 100 लोगों के साथ मिलकर लड़की के साथ रेप किया। हालांकि ये मामला 2000 के दशक का है। उस वक्त पीड़िता की उम्र 16-17 साल रही होगी। अब पीड़िता 30 साल की है।

King’s Guard Horse: पर्यटक को किंग्स गार्ड घोड़े ने काटा, तस्वीर के लिए पोज़ देते समय हुआ हादसा -India News

श्रुस्बरी क्राउन कोर्ट में अपनी आपबीती बताते हुए पीड़िता ने कहा कि उसे और तीन अन्य लड़कियों को एक बार स्टोक-ऑन-ट्रेंट ले जाया गया था, जहां कई पुरुष उनका इंतजार कर रहे थे। जब हम वहां पहुंचे तो उन्होंने हमसे पूछा- तुममें से कौन पहले आएगा?

पीड़िता ने कोर्ट को बताया कि मुबारक उसे वोदका और रेड बुल पिलाता था और फिर रेस्तरां और अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ रेप करता था और दूसरे लोगों से भी रेप करवाता था।

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

आरोपी मुबारक कई साल पहले 13 साल से कम उम्र के बच्चों की तस्करी के आरोप में 14 साल की जेल की सजा काट चुका है।

गरीबी के कारण मर रहा पाकिस्तान, फिर भीख मांगने पहुंचे UAE

छात्रा आरोपी से कैसे मिली?

पीड़िता ने बताया कि मुबारक से उसकी पहली मुलाकात वेलिंग्टन में एक महिला के घर पर हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उस वक्त वह काफी छोटी थी। मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ एक महिला के घर गया जहां मेरी मुलाकात मुबारक अली से हुई। पीड़िता ने कोर्ट को बताया कि पहली मुलाकात में उसे मुबारक बहुत पसंद आए। इसके बाद दोनों कई बार मिले और एक दूसरे से प्यार कर बैठे।

पुतिन के पीठ पीछे ये क्या हो रहा? रूस में एक और रक्षा अधिकारी अरेस्ट