India News ( इंडिया न्यूज़ ) Japanese Restaurant : जापान के नागोया में शचिहोको-या नामक के एक रेस्टोरेंट में ग्राहक वेट्रेस को उनके चेहरे पर थप्पड़ मारने के लिए पैसे देते हैं। थप्पड़ के लिए 300 रुपये देने होते है। इस कीमत पर, किमोनो पहनने वाली, शांतचित्त महिलाएं एक के बाद एक जोरदार थप्पड़ मारने के लिए आगे बढ़ेंती है। बता दें, 2012 में शुरू हुई जब शचीहोको-या को बंद होने के खतरे का सामना करना पड़ा। प्रतिष्ठान को बचाने की बेताब कोशिश में प्रबंधन ने एक अनूठा अनुभव पेश किया जिसने पाक मानदंडों को चुनौती दी। वहीं अब इस अनोखे रेस्टोरेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्राहकों की भीड़ उमड़ हुई है।

सामने आया वीडियो

कुछ ही दिन पहले शचीहोको-या ने एक्स पर एक बयान दिया था। रेस्तरां ने एक्स पर लिखा, “हम आज इस पर मिले ध्यान की सराहना करते हैं, लेकिन हम थप्पड़ खाने के इरादे से दौरे की व्यवस्था नहीं कर सकते। हमें उम्मीद नहीं थी कि पुराने वीडियो इस तरह वायरल हो जाएंगे, इसलिए कृपया आने से पहले समझ लें।

ये भी पढ़ें –

Israel-Hamas War: हमास के आतंकियों को खत्म करने के लिए इजरायल का नया प्लान,आएगा सैलाब

White Lung Syndrome : अमेरिका पहुंची चीन की रहस्यमयी बीमारी, क्या हैं इसके लक्षण और कैसे करें बचाव?

Gurpatwant Singh Pannu: पन्नू की हत्या की कोशिश मामले में टॉप अमेरिकी अधिकारी पहुंचे भारत, जानें क्या हुई बात