संबंधित खबरें
कुवैत के शेखों ने हिंदू धर्म ग्रंथों का अरबी में किया अनुवाद, वीडियो देख गर्व से सनातनियों की छाती हो जाएगी चौड़ी
‘4 घंटे का सफर…भारतीय प्रधानमंत्री को लग गए 4 दशक’, ‘हाला मोदी’ इवेंट को संबोधित करते हुए PM Modi ने कही ये बात
PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से चारों खाने चित हो रहा पाकिस्तान, अरब के इन 7 देशों से आखिर क्यों नजदीकियां बढ़ा रहा भारत?
कुवैत में कितना कमाते हैं भारत के दिहाड़ी मजदूर? जानकर चौंक जाएंगे आप
जो बाइडन छोड़िए Trump करेंगे पाकिस्तान का वो हाल…अभी से कांपने लगे PM Shehbaz, जानें अचानक क्यों बिगड़े पाक-अमेरिका के रिश्ते?
बांग्लादेश को औकात दिखाने में लगेंगे सिर्फ इतने मिनट, भारतीय आर्मी अगर दहाड़े तो कांप जाएंगे Yunus
India News (इंडिया न्यूज), Zakir Naik Controversial Statement: हाल ही में भारत को नाराज़ करने के लिए और चिढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने भगोड़े जाकिर नाइक को अपने वतन बुलाया था लेकिन इस समय भगोड़ा जाकिर नायक उनके लिए ही सिर दर्द बन गया है। महिला अधिकार से लेकर बाल यौन शोषण जैसे मुद्दों पर उनके विवादित बयानों और अनाथ लड़कियों के एक समूह के साथ “भाग जाने” वाले बयान को लेकर शाहबाज शरीफ काफी परेशान नाजा आने लगे हैं।
दरअसल यहाँ पर पकिस्तान की भारत के खिलाफ साजिश रचना उनपर ही भारी पड़ गई। इतना ही नहीं बल्कि जाकिर नाइक के ऐसे विवादित बयान देशभर में चर्चा के स्त्रोत के साथ साथ सोशल मीडिया ट्रोल्स के लिए स्वादिष्ट भोजन बन गए हैं। कई लोगों ने तो जाकिर नायक को तो “स्टैंड-अप कॉमेडियन” का भी टैग दे दिया है।
नाइक इस समय पाकिस्तान की एक महीने की यात्रा पर हैं और इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में व्याख्यान देने वाले हैं। मुंबई में जन्मे भगोड़े इस्लामी उपदेशक पर कट्टरपंथ को भड़काने और धन शोधन के लिए नफरत फैलाने वाले भाषण का इस्तेमाल करने के आरोप में भारत में वांछित है। उनके चैनल पीसटीवी को भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में उसके विवाद से भरे बयानों के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है। आपको बता दें, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा ने उन्हें भारत में प्रवेश देने से मना कर दिया है। महाथिर मोहम्मद के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने उन्हें मलेशिया में स्थायी निवास की अनुमति दी थी।
ITV के We Women Want Awards 2024 पर पहुंचेगे नितिन गडकरी, पावरफुल महिलाओं को करेंगे सम्मानित
पाकिस्तान ने भगोड़े जाकिर नाइक को भारत को चिढ़ाने के लिए बुलाया था, लेकिन अब ये कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक शहबाज शरीफ की सरकार पर खुद भारी पड़ गई। जाकिर नाइक ने कई ऐसी घिनौने बयान दिए हैं जो शर्मसार कर देने वाले हैं। जाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान की एक महीने की यात्रा पर है और इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में इस्लामिक उपदेश दे रहा है।
अतिरिक्त सामान के लिए किराया माफ न करने के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की भारत से तुलना करते हुए इंटरनेशनल बेइज्जति करने से लेकर, एक पश्तून लड़की के साथ विवादास्पद बातचीत तक, भगोड़े नफरती उपदेशक ने पड़ोसी देश में कई लोगों को परेशान कर दिया है। हाल ही में इसने मुस्लिम महिलाओं को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। दरअसल, जाकिर नायक ने मुस्लिम महिलाओं को अपने बयान में बाजारू औरत कहा साथ ही महिलाओं को लेकर विचित्र टिप्पणियाँ भी की जिसके बाद पकिस्तान की जनता उसका कडा विरोध कर रही है।
हरियाणा में हार के बाद Rahul Gandhi से इस अपने ने मोड़ लिया मुंह? UP में अब होगा असली खेला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.