India News (इंडिया न्यूज़), India Canada Tension: खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या विवाद को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद जारी है। इसी बीच अमेरिकी दूतावास ने आज (गुरुवार) को भारत-अमेरिका के रिश्ते प्रभावित होने की ख़बर को खारिज कर दिया है। इस मुद्दे पर ख़बर थी कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ते विवाद के कारण अमेरिका राजदूत एरिक गार्सेटी ने अपनी टीम को सतर्क किया था।
अमेरिकी मीडिया संस्थान द पॉलिटिक के रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिका को भारतीय अधिकारियों के साथ अपने संपर्कों को अनिर्धारित अवधि के लिए कम करने की भी जरूरत है। जिसपर जवाब देते हुए अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, “अमेरिकी दूतावास इन खबरों को खारिज करता है। राजदूत गार्सेटी अमेरिका और भारत के लोगों और सरकारों के बीच साझेदारी को गहरा करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”
वहीं कुछ दिनों पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि हरदीप सिंह निज्जर के हत्या मामले में भारतीय एजेंटों का हाथ है। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। ट्रूडो के आरोपों को भारत ने खंडन करते हुए, उसे बेतुका बताया था। भारत द्वारा कहा गया था कि कनाडा अब खालिस्तानी समर्थकों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। जिसके बाद कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया। जिसपर भारत ने एक्शन लेते हुए कनाडाई वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया।
यह मामला ‘द पॉलिटिको’ द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट से शुरु हुआ। जिसमें ज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा गया कि “ गार्सेटी ने अपनी टीम से कहा था कि कनाडा के साथ राजनयिक विवाद की वजह से भारत और अमेरिका के रिश्ते कुछ समय के लिए खराब हो सकते हैं।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो…
किसी तरह जान बचाकर Russia आने के बाद Bashar al-Assad की मुसीबतें कम नहीं हुई…
Mozambique:दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका में स्थित छोटे से देश मोजाम्बिक में चुनाव में धोखाधड़ी के आरोपों को…
Green Card In America: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 26 December 2024: टीवी के सबसे चर्चित और रोमांचक सीरियल…
India News (इंडिया न्यूज),MP Datia Crime: मध्य प्रदेश के दतिया में 21 साल पुराने सामूहिक नरसंहार…