ADVERTISEMENT
होम / विदेश / भारत के दोस्त मुस्लिम देश ने बढ़ाई शेख हसीना की धुकधुकी, Bangladesh खुशी से उछल पड़ा, India के लिए मुसीबत?

भारत के दोस्त मुस्लिम देश ने बढ़ाई शेख हसीना की धुकधुकी, Bangladesh खुशी से उछल पड़ा, India के लिए मुसीबत?

BY: Utkarsha Srivastava • LAST UPDATED : September 4, 2024, 5:33 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

भारत के दोस्त मुस्लिम देश ने बढ़ाई शेख हसीना की धुकधुकी, Bangladesh खुशी से उछल पड़ा, India के लिए मुसीबत?

UAE Against Sheikh Hasina

India News (इंडिया न्यूज), India Friend Muslim Country On Bangladesh: बांग्लादेश से खदेड़े जाने के बाद शेख हसीना (Sheikh Hasina) भारत में शरण लेकर रह रही हैं। वो लाइम लाइट से दूर किसी तरह अपने बुरे दिन काट रही हैं। शेख हसीना भले ही भारत में लो-प्रोफाइल रहकर गुजारा कर रही हैं लेकिन उनकी मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बीच उनके लिए एक और बड़ी परेशानी आ खड़ी हुई है। हैरानी की बात ये है कि शेख हसीना के लिए ये परेशानी भारत के ही एक दोस्त देश ने खड़ी की है। इस ताकतवर देश ने शेख हसीना के दुश्मनों के फेवर में चौंकाने वाला फैसला सुनाया है।

बांग्लादेश की ओर से बार-बार भारत को धमकी भेजी जा रही है। इन धमकियों में कहा जा रहा है कि शेख हसीना को वापस लौटा दो नहीं तो रिश्ते खराब हो जाएंगे। इस बीच भारत के एक दोस्त मुस्लिम देश ने ऐसा फैसला सुनाया है, जिससे भारत को मिलने वाली ये धमकियां और तेज हो सकती हैं। ये मुस्लिम देश है UAE और इस देश ने जेल में बंद 57 बांग्लादेशी नागरिकों के गुनाह माफ कर दिए हैं। इन लोगों को अपने ही देश यानी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था लेकिन अब इन्हें रिहा कर दिया गया है।

बांग्लादेश की इस इस्लामिक पार्टी से चीनी राजदूत ने की मुलाकात, जो भारत से करता है नफरत

यूएई के इस फैसले के बाद भारत पर शेख हसीना को वापस भेजने का प्रेशर बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नेता शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के साथ फोन पर बात की थी, इसके बाद ही 57 बांग्लादेशी नागरिकों को माफ करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि मोहम्मद यूनुस उन लोगों पर लगातार उदारवादी रुख अपना रहे हैं, जिन पर शेख हसीना ने सख्ती दिखाई थी। इनमें आतंकवाद के आरोपी भी शामिल हैं।

बांग्‍लादेश पर एक के बाद एक आफत! इस मुसीबत ने तो हिला दी यूनुस सरकार की नींव

Tags:

Bangladesh crisisBangladesh Muhammad Yunusindianewssheikh hasina in india

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT