India News(इंडिया न्यूज), India-Maldives Dispute: भारत-मालदीव विवाद मालदीव में इलाज में देरी के कारण 13 साल की एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। मालदीव मीडिया के अनुसार, मालदीव सरकार के भारतीय हेलिकाप्टर्स और विमान सेवाओं के बाद होने की वजह से ऐसा हुआ। बता दें कि भारत ने मालदीव में चिकित्सा और आपदा संबंधि स्थिति से निपटने के लिए दो हेलिकाप्टर और एक ड्रोनर एयरक्राफ्ट उपलब्ध कराए थे।
लोकल मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की मौत समय में इलाज ना मिलने की वजह से हुई। बच्ची को गाफू शहर से राजधानी मेल ले जाया जा रहा था। परिवार ने मौत का कारण इलाज में देरी बताया।
बता दें कि मालदीव में कई जरुरी समान की सुरक्षा और रखरखाओं की जमीदारी से भारतीय सेना को निष्कासित करने के बाद इन भारतीय एयरक्रफ्ट और हेलिकाप्टर्स का भविष्य अंधकार में दिख रहा है। वहीं मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद मिज्जू ने भारतीय सेना को 15 मार्च तक देश से अपने सैनिक बुलाने को कहा है। हालांकि भारत ऑफ्सरों का कहना है कि इस मामले को सुलझाने के लिए जरुरी वार्ता जारी है। इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूगांडा में मालदीव के समकक्ष मूसा ज़मी से मुलाकात की है।
वहीं, भारतीय विमान का प्रयोग ना करने की आलोचना में घीरे मालदीव के रक्षा मंत्री मोहमेद घासान ने कहा सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए लिखा- मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन ने कहा कि 93 प्रतिशत निकासी अभी भी मालदीव एयरलाइंस द्वारा की जा रही है। “चिकित्सा संचालन के एसओपी (मानक संचालन प्रक्रियाओं) को राष्ट्रपति से अधिसूचित करने या अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। यह संबंधित संस्थानों के समन्वय के माध्यम से किया जाता है।”
Also Read:-
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…