India News(इंडिया न्यूज), India-Maldives Dispute: भारत-मालदीव विवाद मालदीव में इलाज में देरी के कारण 13 साल की एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। मालदीव मीडिया के अनुसार, मालदीव सरकार के भारतीय हेलिकाप्टर्स और विमान सेवाओं के बाद होने की वजह से ऐसा हुआ। बता दें कि भारत ने मालदीव में चिकित्सा और आपदा संबंधि स्थिति से निपटने के लिए दो हेलिकाप्टर और एक ड्रोनर एयरक्राफ्ट उपलब्ध कराए थे।
लोकल मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की मौत समय में इलाज ना मिलने की वजह से हुई। बच्ची को गाफू शहर से राजधानी मेल ले जाया जा रहा था। परिवार ने मौत का कारण इलाज में देरी बताया।
बता दें कि मालदीव में कई जरुरी समान की सुरक्षा और रखरखाओं की जमीदारी से भारतीय सेना को निष्कासित करने के बाद इन भारतीय एयरक्रफ्ट और हेलिकाप्टर्स का भविष्य अंधकार में दिख रहा है। वहीं मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद मिज्जू ने भारतीय सेना को 15 मार्च तक देश से अपने सैनिक बुलाने को कहा है। हालांकि भारत ऑफ्सरों का कहना है कि इस मामले को सुलझाने के लिए जरुरी वार्ता जारी है। इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूगांडा में मालदीव के समकक्ष मूसा ज़मी से मुलाकात की है।
वहीं, भारतीय विमान का प्रयोग ना करने की आलोचना में घीरे मालदीव के रक्षा मंत्री मोहमेद घासान ने कहा सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए लिखा- मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन ने कहा कि 93 प्रतिशत निकासी अभी भी मालदीव एयरलाइंस द्वारा की जा रही है। “चिकित्सा संचालन के एसओपी (मानक संचालन प्रक्रियाओं) को राष्ट्रपति से अधिसूचित करने या अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। यह संबंधित संस्थानों के समन्वय के माध्यम से किया जाता है।”
Also Read:-
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…