होम / विदेश / India Russia Relation: पीएम मोदी के कायल हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, तारीफ में कही ये बात

India Russia Relation: पीएम मोदी के कायल हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, तारीफ में कही ये बात

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : December 8, 2023, 9:23 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India Russia Relation: पीएम मोदी के कायल हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन, तारीफ में कही ये बात

India Russia Relation

India News (इंडिया न्यूज) India Russia Relation: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें भारत के हितों के विपरीत निर्णय लेने के लिए डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए पीएम मोदी के सख्त रुख की भी सराहना की।

रुस के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

रुस के राष्ट्रपति ने कहा कि  मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मोदी को कोई भी कार्रवाई, कदम और निर्णय लेने के लिए डराया, धमकाया या मजबूर किया जा सकता है जो भारत और भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हितों के विपरीत है।

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने 14वें वीटीबी इन्वेस्टमेंट फोरम ‘रूस कॉलिंग’ में पुतिन के हवाले से कहा कि मैं सिर्फ यह देखता हूं कि बाहर से क्या हो रहा है और कभी-कभी, ईमानदारी से कहूं तो, मैं भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा पर उनके सख्त रुख से आश्चर्यचकित होता हूं।

भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर प्रकाश डालते हुए पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सभी दिशाओं में विकसित हो रहे हैं। मंच को संबोधित करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा अपनाई गई ‘नीति’ दोनों देशों के बीच संबंधों की मुख्य ‘गारंटर’ है.

भारत और रूस के बीच बढ़ रहा व्यापार

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और रूस के बीच व्यापार कारोबार बढ़ रहा है, पिछले साल यह 35 अरब डॉलर प्रति वर्ष था और इस साल की पहली छमाही में यह पहले से ही 33.5 अरब डॉलर था। यानी बढ़ोतरी होगी. हम सभी समझते हैं कि, काफी हद तक, रूसी ऊर्जा संसाधनों पर रियायतों के कारण भारत को प्राथमिकता मिलती है। ख़ैर, वह सचमुच सही काम कर रहा है।

अगर मैं उनकी जगह होता तो हालात इस तरह बनते तो मैं भी यही करता. क्रय शक्ति समानता और आर्थिक मात्रा के आधार पर विश्व की अर्थव्यवस्थाओं की वैश्विक रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर और रूस पांचवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें:-

 

Tags:

IndiaIndia Russia Relationmodi newsNational NewsPM ModiRussiaVladimir Putinपीएम मोदी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT