संबंधित खबरें
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
जिस देश ने किया था कुवैत पर हमला उसी का साथ दे रहा था भारत! जाने कैसे थे उस वक्त नई दिल्ली और इराक के रिश्ते?
राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को मिली बुरी खबर, जिन योजनाओं के दम पर जीते थे चुनाव, अब उन्हें लागू करने में याद आ रही नानी!
कुवैत के शेखों ने हिंदू धर्म ग्रंथों का अरबी में किया अनुवाद, वीडियो देख गर्व से सनातनियों की छाती हो जाएगी चौड़ी
‘4 घंटे का सफर…भारतीय प्रधानमंत्री को लग गए 4 दशक’, ‘हाला मोदी’ इवेंट को संबोधित करते हुए PM Modi ने कही ये बात
India News (इंडिया न्यूज), India Saved Bangladesh: बांग्लादेश की हालत तो पूरी दुनिया देख रही है। वहां पर आया सियासी तूफान देश के हालात बद से बदतर कर चुका है। वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को पद छोड़कर भारत आना पड़ा और जब उन्हें सारे देशों ने मना कर दिया तब भारत ने शरण दी। भारत पहले भी बांग्लादेश को मुसीबत से बचा चुका है और वहां पर बड़ा कांड होने से रोक चुका है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत कई मौकों पर बांग्लादेश के लिए मसीहा बनकर सामने आया है। जानें मौजूदा हालातों से पहले बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ था कि भारत को मदद के लिए आगे आना पड़ा।
शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में गुबार इतना बढ़ गया था कि रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें आर्मी ने अल्टीमेटम दे लिया था। जिसके बाद उन्हें प्रदर्शनकारियों को जबरदस्त आक्रोश को सामने से झेलना पड़ता। शेख हसीना ने कई देशों से शरण देने की दरख्वास्त की लेकिन हर जगह से उन्हें ना मिली। इस मुश्किल वक्त में भारत ने उन्हें पनाह दी और बांग्लादेश को अपनी ही प्रधानमंत्री के साथ बदसलूकी करने से रोका।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का सरकार ने दिया करारा जवाब, पीएम मोदी ने उठाया बड़ा कदम
हालांकि, इससे पहले ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पर तब मुसीबत आई थी, जब अमेरिका उनके ऊपर दबाव बना रहा था। ये दबाव शेख हसीना के उस फैसले के खिलाफ बनाया जा रहा था, जिसमें उन्होंने कई राजनीतिक लोगों को जेल में डाल दिया था। उस वक्त अमेरिका बांग्लादेश के हालातों पर खुद कब्जा करने की रणनीति कर रहा था लेकिन तब भारत ने ही अमेरिका पर प्रेशर बनाया कि वो बांग्लादेश के मामलों पर दबाव क्रिएट ना करें। बताया जाता है कि इसके बाद अमेरिका पीछे हट गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.