संबंधित खबरें
वो देश जहां किराये पर मिलती हैं परी जैसी पत्नियां, रात-दिन मिलता है जन्नत जैसा सुख, लगी रहती है दूरिस्टों की भीड़
कंगाली के बीच पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर कर रहा है ऐसा काम, जानकर भारत को हो जाएगी टेंशन
आसमान में लटकी हुई थी 72 लोगों की जान, हवा में आग ने मचाई तबाही, इस तरह पायलट ने बचाई जान
ये कलियुग है भईया…इस देश में बिन ब्याही लड़कियां हो रहीं हैं प्रग्नेंट, वजह जान सिर फोड़ने पर हो जाएंगे उतारू
इन 3 वजहों से खींच ली गई Justin Trudeau की कुर्सी? जमीन पर धड़ाम हुए प्रधानमंत्री, समझें ट्रंप का पूरा खेला
HMP वायरस के कहर से चीन में लगे लाशों के ढेर? China से सामने आया मौज-मस्ती का Video कुछ और ही बता रहा, सिर खुजा रही दुनिया
India News (इंडिया न्यूज),6 Indian-origin leaders took oath in US Parliament:भारतीय मूल के लोग दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहे है। भारतवंशियों ने अब अमेरिका ने इतिहास रच दिया है। बता दें यह पहली बार है जब बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली। इसमें डॉ. अमी बेरी, सुहास सुब्रमण्यम, श्री थानेदार, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ती और प्रमिला जयपाल शामिल हैं।
सांसद डॉ. अमी बेरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा कि 12 साल पहले जब मैंने पहली बार शपथ ली थी, तब मैं भारतीय-अमेरिकी समुदाय से एकमात्र सांसद थी। और अमेरिकी इतिहास में तीसरी। उन्होंने कहा कि लेकिन अब हम तीन नहीं बल्कि 6 हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले सालों में अमेरिकी संसद में हमारे समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ेगी।
When I was first sworn in twelve years ago, I was the sole Indian American Member of Congress and only the third in U.S. history.
Now, our coalition is six strong!
I am excited to welcome even more Indian Americans to the halls of Congress in the years to come! pic.twitter.com/CpLVST2g7H
— Ami Bera, M.D. (@RepBera) January 3, 2025
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर बेरा ने कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि के तौर पर लगातार सातवीं बार शपथ ली है। उन्होंने सभी 6 भारतीय-अमेरिकी सांसदों की तस्वीर भी पोस्ट की है। सुहास सुब्रमण्यन ने पहली बार प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली।
सुब्रमण्यन ने अपने परिवार और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि आज मेरे काम का पहला दिन है। मुझे अमेरिकी संसद में शपथ लेने पर गर्व है। वहीं खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल ने लगातार पांचवीं बार शपथ ली है।
माइक जॉनसन फिर से अमेरिकी हाउस स्पीकर चुने गए हैं। उन्हें कुल 218 वोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीज को कुल 215 वोट मिले। यह जीत उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। स्पीकर के चुनाव से पहले उनकी ही पार्टी के कुछ सदस्यों ने विरोध किया था।
स्पीकर के चुनाव से पहले उनकी ही पार्टी के कुछ सदस्यों ने विरोध किया था। विरोधी साउथ कैरोलिना के राल्फ नॉर्मन और टेक्सास के कीथ सेल्फ थे, दोनों हाउस रिपब्लिकन थे जिन्होंने शुरुआत में दूसरे उम्मीदवारों का समर्थन किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.