India News (इंडिया न्यूज़), Indian Students Death in US: अमेरिका में पिछले कुछ महीनों में भारतीय छात्रों की मौत की घटनाओं को देखते हुए भारतीय दूतावास ने छात्रों से संपर्क की पहल को तेज कर दिया है। लगातार छात्रों से बात की जा रही है उनसे हाल-चाल पूछे जा रहे हैं। आइए आपको इस खबर में बताते हैं कि अमेरिका में भारतीय छात्रों की हो रही मौत पर विदेश मंत्रालय क्या कहता है।
भारत में बड़ी संख्या में बच्चों का सपना होता है कि वे अमेरिका में जाकर पढ़ाई करें। इससे उन्हें विश्व स्तरीय शिक्षा और करियर के अवसर प्राप्त होते हैं और आगे और सफलताए प्राप्त होती है। हालांकि, कुछ कारक ऐसे भी हैं जो अमेरिकन ड्रीम को भारतीय छात्रों के लिए बुरे सपने में बदल सकते हैं। अमेरिका में भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौतों में वृद्धि इन जोखिमों को दर्शाती है। जिस भारतीय मूल के छात्र का शव, एक महीने से लापता था, मंगलवार को अमेरिका के ओहियो में मिला। इसके साथ ही 2024 में अमेरिका में भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौतों की संख्या 11 हो गई है, जिसके बाद उन विद्यार्थीयों के माता-पिता तो परेसान हैं ही लेकिन जो बच्चे बाहर जाकर पढ़ाई करने का सोचते हैं, ये उनके माता-पिता के लिए सवाल बन सकता है। 11 मौत अभी तक हो चुकी हैं और इस साल का केवल चौथा महीना ही चल रहा है।
भारतीय छात्रों से बातचीत की पहल को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत हो जाना काफी दुखद घटना हैं, इन मामलों को लेकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। रणधीर जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय दूतावास अमेरिकी प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव कोशिश कर रहे हैं। वहीं इन मामलों को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाया जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),MP NSUI Protest News: मध्यप्रदेश में जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान के अलवर में शहर के बीचों-बीच स्थित आरआर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan School Winter Holidays: देशभर में सर्दी का सितम बढ़ता ही…
India News (इंडिया न्यूज), Uttrakhand: उत्तराखंड पुलिस के "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के तहत रामनगर…
जबकि खेल मंत्रालय ने कथित तौर पर दावा किया है कि मनु भाकर ने पुरस्कार…
Donald Trump जिस नहर के के पीछे पड़े हैं, उस पर पहले भी अमेरिका का…