होम / लंदन में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ प्रवासी भारतीयों का प्रदर्शन, 'जय हो…' पर थिरकते दिखे, वीडियो वायरल

लंदन में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ प्रवासी भारतीयों का प्रदर्शन, 'जय हो…' पर थिरकते दिखे, वीडियो वायरल

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : March 21, 2023, 9:41 pm IST

Indians Protest in London Against Khalistan Supporters: लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानी समर्थक व वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तान समर्थकों ने हाल ही में तिरंगे को उतारकर खालिस्तान का झंडा लगा दिया था। जिसके बाद भारतीयों ने लंदन में एकजुटता दिखाते हुए खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। साथ ही लंदन के मेयर सादिक खान और ब्रिटिश सरकार से यह मांग की है कि अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो।

‘जय हो’ की धुन पर डांस करते आए नजर

सभा में भारतीयों द्वारा ये कहा गया है कि खालिस्तानियों को कोई मानने वाला नहीं है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम सादिक खान और ब्रिटिश सरकार से बयान नहीं बल्कि कार्रवाई की मांग करते हैं।” प्रदर्शनकारियों को एक वीडियो में  फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के ‘जय हो’ की धुन पर डांस करते हुए देखा गया। बता दें कि इस शांतिपूर्ण विरोध के दौरान, भारतीय प्रवासी के सदस्यों को थिरकती, देशभक्ति की धुन पर ब्रिटिश सुरक्षा अधिकारियों को भी थिरकते हुए देखा जा सकता है।

हम हमारे तिरंगे के नीचे एकजुट होकर खड़े हैं- प्रदर्शनकारी

वहीं एक प्रदर्शनकारी ने कहा “जो कुछ भी रविवार को हुआ उसके बाद भारत और भारत सरकार के समर्थन में उतरना मेरा कर्तव्य था। मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम भारतीय ध्वज के अपमान पर अपनी निराशा और गुस्सा व्यक्त करें। हम सभी हमारे तिरंगे के नीचे एकजुट होकर खड़े हैं।” गौरतलब है कि रविवार को एक खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारी लंदन में भारतीय उच्चायोग की बालकनी पर चढ़ गया और उसने भारतीय झंडे को नीचे खींच लिया। सोशल मीडिया पर इसी घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।

Also Read: उत्तर कोरियाई के लोगों ने किया किम जोंग उन की बेटी का विरोध, खाने के लिए संघर्ष कर रहे बच्चों से की तुलना

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.