संबंधित खबरें
ट्रंप कैसे बन गए 'भस्मासुर'? राष्ट्रपति की कुर्सी पर लगा ग्रहण, दुनिया के सबसे ताकतवर देश में पहली बार होगा ये काम
खींचो तस्वीर और उठाओ मोटी रकम, भारत से 5,000 किलोमीटर दूर इस देश में शुरू हुआ नया नियम, भारतीयों ने कहा देश में भी होना चाहिए लागू
'AI बॉट और एक बार में 1,000 नौकरियां…' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कारनामा, सोते हुए शख्स ने एआई का किया ऐसा इस्तेमाल, सुनकर घूम जाएगा सिर
Video:'तो अब तुम्हारा सम्मान है…' एयरपोर्ट पर मौलवी से भीड़ गई महिला, लोगों के सामने कर दिया कुछ ऐसा हिल गया ये मुस्लिम देश
Pakistan में आतंकीयों ने किया खेला,लूट लिया परमाणु बम का सामान,16 परमाणु इंजीनियरों का किया अपहरण
पुतिन नहीं…बाइडेन की वजह से हुआ रूस-यूक्रेन जंग? ट्रंप के दूत ने कर दिया बड़ा खुलासा
India News (इंडिया न्यूज),India-Canada:भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच खबर है कि खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी अर्श दल्ला को कनाडा में हिरासत में लिया गया है। वह भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। पिछले महीने 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुई गोलीबारी में दल्ला का नाम सामने आया था। माना जा रहा है कि इसी मामले के सिलसिले में दल्ला को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, कनाडा सरकार और पुलिस ने अभी तक उसकी गिरफ्तारी या हिरासत की पुष्टि नहीं की है। दल्ला को हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
गोलीबारी में दल्ला था शामिल
फिलहाल पूरा फोकस इस बात की पुष्टि पर है कि दल्ला को हिरासत में लिया गया है या नहीं। दरअसल, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का भी मानना है कि 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुई गोलीबारी में दल्ला शामिल था। भारत कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रहा था। कनाडा में रह रहा है अर्श दल्ला- सूत्र भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अर्श दल्ला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। उसे पूर्व खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी माना जाता था।
कनाडाई एजेंसियों के मुताबिक, पिछले सोमवार को मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच हैल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (HRPS) कर रही थी। इसमें दल्ला का नाम सामने आया है। इस मामले में गुएल्फ पुलिस ने HRPS से शिकायत की थी। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि दूसरा बच गया।
HRPS मेजर क्राइम ब्यूरो अब मामले की जांच कर रहा है और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैल्टन हिल्स के 25 वर्षीय लड़के और सरे बीसी के 28 वर्षीय लड़के पर गलत इरादे से गोलीबारी करने का आरोप है। दोनों आरोपियों को जमानत पर सुनवाई तक हिरासत में रखा गया है। इस घटना में घायल हुए लोगों के नाम नहीं बताए गए हैं और न ही उनकी पहचान उजागर की गई है।इससे यह संदेह और गहरा गया है कि क्या कनाडाई पुलिस अर्श दल्ला के बारे में सच नहीं बताना चाहती है। हालांकि भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास कई ऐसे इनपुट और पुख्ता जानकारी है कि अर्श डल्ला लंबे समय से कनाडा में रह रहा है। गृह मंत्रालय ने जनवरी 2023 में उसे आतंकियों की सूची में डाला था। अर्श डल्ला पंजाब के मोगा का रहने वाला है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.