India News ( इंडिया न्यूज़ ) Indonesia Plant Explosion : इंडोनेशिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, एक प्लांट में भयंकर विस्फोट से 13 लोगों की मौत हो गई है और 38 घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस और कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इंडोनेशिया में निकेल गलाने वाले संयंत्रों में होने वाली भयंकर दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह ताजा घटना है। बताया जा रहा है की यह चीन के महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय विकास कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ के नाम से जाना जाता है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वैश्विक स्तर पर बैटरी के उत्पादन में निकेल एक प्रमुख घटक है।

विस्फोट से 13 लोगों की मौत और 38 घायल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया में आज रविवार के दिन एक निकेल-प्रसंस्करण संयंत्र में अचानक विस्फोट के बाद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं 38 घायल हो गए हैं। श्रमिकों को अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

पुलिस अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट एक भट्ठी में मरम्मत कार्य के दौरान हुआ है, जब एक ज्वलनशील तरल पदार्थ में आग लग गई और उसके बाद हुए विस्फोट के कारण पास के ऑक्सीजन टैंक भी फट गए। तभी भयानक विस्फोट हो गया।

ये भी पढ़ें –

Raveena Tandon ने Arbaaz Khan और Shura Khan को दी शादी की बधाई, शेयर किया अनदेखा वीडियो

Anil Kapoor Birthday: सुमन और अर्जुन ने अनिल कपूर को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखी ये बात