संबंधित खबरें
54 मिनट में न्यूयॉर्क से लंदन, एलन मस्क ने दुनिया को एक बार फिर किया हैरान, इस बार समुद्र में नया कारनामा!
बीच सड़क पर बेइज्जत किए गए इस देश के प्रधानमंत्री, लगी भारत की ऐसी बद्दुआ…अपनों ने छोड़ा साथ अब जाएगी कुर्सी
ऐसा क्या जानते थे पुतिन के जनरल जिसकी वजह से चली गई जान ? अब सामने आई एक-एक डिटेल, जान कांप जाएगी रुह
विनाश काले विपरीत बुद्धि…अब सीधा PM Modi से पंगा ले बैठे Yunus, विजय दिवस पर की ऐसी करतूत, सुनकर खौल जाएगा हर भारतीय का खून
हैवानों की सेना से खौफ खा रहे रूसी सैनिक? सीरिया छोड़कर अब इस देश में जमा रहे कब्जा, सुनकर कांप उठेंगे इस्लामिक देश
भारत के खिलाफ टेरर साजिश,ड्रग्स सिंडीकेट,एक्सटॉर्शन और विदेशों से इलीगल आर्म्स के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल खालिस्तानी आतंकी संगठन खुद को कर रहे हैं मजबूत। NIA के चार्जशीट से खुलासा
India News (इंडिया न्यूज), Agni-5 vs Fattah Ballistic Missile: इजरायल-हमास युद्ध गाजा से शुरू होकर लेबनान, ईरान और यमन तक पहुंच चुका है। इजरायल ने बेरूत में स्थित हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर एयर स्ट्राइक कर हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मौत की नींद सुला दिया था। इस हमले में ईरान के प्रीमियर IRGC का एक सीनियर डिप्टी कमांडर भी ढेर हुआ था। कल ईरान ने इसके जवाब में इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें और रॉकेट दागे हैं।
कल अर्थात (1 अक्टूबर, 2024) को ईरान ने इजरायल पर जिस मिसाइल से हमला किया था। उस मिसाइल के नाम का खुलासा खुद ईरान ने किया है। उन्होंने बताया कि ये हमला ईरान की फतह बैलिस्टिक मिसाइल से की गई थी। ऐसे में आज इनके फीचर के बारे में जानेंगे और ये भी जानेंगे कि ईरान की फतह मिसाइल और भारत की अग्नि 5 में कौन ज्यादा ताकतवर है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘इरना’ (IRNA) के मुताबिक फतह हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल 1400 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। इसका मतलब यह हुआ कि फतह मिसाइल तकरीबन डेढ़ हजार किलोमीटर दूर तक स्थित टारगेट को तबाह और ध्वस्त करने में सक्षम है।
केंद्र सरकार ने ऐसा क्या आश्वासन दिया कि सोनम वांगचुक ने अनशन खत्म करने का किया ऐलान?
कल इजरायल पर हमले के बाद खुद ईरान ने इसका दावा किया है कि इजरायल पर फतह बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया था। ईरान ने ये भी दावा किया है कि उसकी ओर से दागी गई मिसाइलें 90 प्रतिशत तक अपने लक्ष्य को साधने में कामयाब रहीं हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि फतह मिसाइल की रफ्तार 15,000 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
हम आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार भारत को हथियारों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में भारत ने अग्नि सीरीज की मिसाइलों का कई बार परीक्षण किया है। कुछ महीनों पहले अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का नई तकनीक MIRV (मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हिकल) के साथ सफल परीक्षण गया है। अग्नि-5 मिसाइल मल्टीपल वॉर हेड के साथ मार करने में सक्षम है। तो वहीं फतह मिसाइल में यह स्पेसिफिकेशन नहीं है।
अगर हम भारत की अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल की बात करें तो ये 5000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। तो वहीं ईरान की फतह मिसाइल की बात करें तो ये सिर्फ 1400 किलोमीटर तक ही मार कर सकती है। भारत की अग्नि-5 के रेंज में तकरीबन पूरा चीन है, जबकि फतह मिसाइल के रेंज में इजरायल का अधिकांश हिस्सा आता है। इंडिया की अग्नि-5 मिसाइल न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में सक्षम है। इसलिए अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता काफी ज्यादा घातक और खतरनाक है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.