ADVERTISEMENT
होम / विदेश / परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंचा ईरान, अमेरिकी रक्षा विभाग ने किया दावा

परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंचा ईरान, अमेरिकी रक्षा विभाग ने किया दावा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 3, 2023, 6:30 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंचा ईरान, अमेरिकी रक्षा विभाग ने किया दावा

Iran Nuclear Weapons

इंडिया न्यूज़: (Iran Nuclear Weapons) ईरान की तरफ से परमाणु बम बनाने को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंच चुका है। इस बारे में अमेरिकी रक्षा विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि ईरान सिर्फ 12 दिनों में परमाणु बम के लिए पर्याप्त सामग्री बना सकता है। ईरान ने यूरेनियम की एक बड़े खेप को इकट्ठा कर लिया है। ईरान ने इसे इतना संवर्धित कर लिया है कि परमाणु बम बनाने के करीब पहुंच गया है।

  • परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंचा ईरान
  • यूरेनियम की एक बड़ी खेप को किया इकट्ठा
  • अमेरिकी रक्षा विभाग ने किया दावा

 

12 दिनों में ईरान परमाणु बम को करेगा तैयार

मीडिया जानकारी के अनुसार, डॉ. कॉलिन काहल ने सांसदों से कहा, “साल 2015 के ईरान परमाणु समझौते की शर्तों के तहत पहले ईरान को परमाणु बम के लिए पर्याप्त सामग्री बनाने में एक साल लग जाते थे। चूंकि हमारे संयुक्त व्यापक कार्रवाई योजना (JCPOA) छोड़ने के बाद से ईरान की परमाणु प्रगति उल्लेखनीय रही है। जब पिछले प्रशासन ने JCPOA को छोड़ने का फैसला किया था तो ईरान को एक बम के लायक पर्याप्त सामग्री बनाने में लगभग 12 महीने लग जाते थे। अब इसमें लगभग 12 दिन लगेंगे।”

इसके आगे कॉलिन काहल ने कहा, “इसलिए मुझे लगता है कि अभी भी यह विचार है कि अगर आप इस मुद्दे को कूटनीतिक रूप से हल कर सकते हैं और उनके परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगा सकते हैं, तो यह अन्य विकल्पों की तुलना में बेहतर है। लेकिन फिलहाल JCPOA सुस्त पड़ा हुआ है।”

अमेरिकी रक्षा विभाग ने किया दावा

इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि ईरान विखंडनीय सामग्री के उत्पादन के करीब पहुंच गया है। लेकिन उन्हें विश्वास नहीं है कि उसने वास्तव में बम बनाने की तकनीक में महारत हासिल की है।

Tags:

International NewsInternational News in Hindiiran newsLatest International newslatest news in hindiईरान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT